भोपाल। आज ब्लाइंड क्रिकेट के तीसरे T- 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान बेगलुरु में किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश से सोनू गोलकर का चयन। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (cabi)ने प्रेसवार्ता कर दृष्टिबाधितो के तीसरे टी-20 विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया जिसमें मध्य प्रदेश के सोनू गोलकर का भी चयन हुआ, सोनू गोलकर इससे पूर्व 2 विश्वकप एवं एक एशिया कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, cabi के अध्यक्ष डॉक्टर महंतेश जी ने विश्व कप की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार के विश्व कप के लिए ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय टीम के क्रिकेटर युवराज सिंह को बनाया गया है ,cabi के जनरल सेक्रेटरी जॉन डेविड ने बताया की टीम का चयन विभिन्न सिलेक्शन ट्रायल के दौरान जिन खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया और cabi के नियम,सर्त के आधार पर किया गया है 17 सदस्यीय टीम में भारत के दस राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे है।
जॉन डेविड ने कहा की हमें अपनी टीम पर पूरा विश्वास है कि हम होने वाले इस वर्ल्ड कप को जीत कर भारत का पूरे विश्व में जीत का तिरंगा लहरायगे, और भारत वासियों को खुशियों की सौगात देगे,अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा (क्रिकेट एसोसिएशन फोर द ब्लाइंड मध्य प्रदेश) ने सोनू गोलकर के चयन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विश्व कप का एक मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 दिसंबर को इंदौर में खेला जाएगा जो मध्य प्रदेश के लिए बड़ा हर्ष का विषय है प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी जरूर इस अनोखे क्रिकेट को देखे और हौसला बढ़ाऐ ।
सोनू गोलकर ने अपने चयन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हम विश्वकप जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे उन्होंने यह भी देशवासियों से आग्रह किया की जिस तरह सामान्य क्रिकेट को फॉलो करते हैं उसी तरह ब्लाइंड क्रिकेट को फॉलो करें और सोनू ने सभी दिव्यांगजनों को संदेश दिया की जब में पूर्ण रुप से दृष्टिहीन होने के बाद तीसरी बार क्रिकेट खेल सकता हू तो अन्य दिव्यांग भी अपना हौसला बढ़ाऐ, और प्रदेश तथा देश के लिए जरुर कुछ करे,नागरिकों से अपील है कि सामान्य खिलाड़ियों की तरह हमें भी अवसर और सहयोग दे, सोनू प्रदेश और देश के कई लोगो ने बधाई दी ।
।। लाठी के बदले पकड़ा है बल्ला, सोर मचायगा सारा मुहल्ला।।