Advertisment

Lokayukta Raid: नपा इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया..लोकायुक्त ने किए कई बड़े खुलासे

author-image
Bansal News
Lokayukta Raid: नपा इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया..लोकायुक्त ने किए कई बड़े खुलासे

सिरोंज। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट धनकुबेरों की कोई कमी नहीं है। इन भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई जारी है। दो दिन पहले ही रीवा में महिला सरपंच के यहां से 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ था। महिला सरपंच 2 बंगले सहित 30 गाड़ियों की मालकिन निकली। वहीं अब इस बार नगर पालिका का सब इंजीनियर रिश्वत लेते हुए पकड़ाया है। मामला विदिशा के सिरोंज का है, जहां पर लोकायुक्त (lokayukt) ने सब इंजीनियर अशरफ अली (engineer )को 20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। नगर पालिका सिरोंज के सब इंजीनियर की ठेकेदार ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी।

Advertisment

10 हजार पहले दे दिये थे
लोकायुक्त इंस्पेक्टर (lokayukt) मयूरी गौर ने बताया कि कैलाश यादव ठेकेदार ने एसपी लोकायुक्त को शिकायत की थी कि अशरफ अली निर्माण कार्यों का बिल पास करने के लिये रिश्वत मांग रहा है।1लाख 30 हजार के बिल के एवज में 30 हजार की रिश्वत मांगी गई, जिसमें से 10 हजार पहले दे दिये गए थे। 20 हजार की रिश्वत आज देनी थी। लोकायुक्त पुलिस ने केमिकल लगे पैसे कैलाश को दिये ।

30 हजार की डिमांड की थी
जानकारी के अनुसार ठेके के काम को लेकर इंजीनियर ने 30 हजार रुपए की मांग की थी। सौदा तय होने के बाद तय पहली किश्त 10 हजार पहले ही ठेकेदार ने इंजीनियर के दे दिए थे। ठेकेदार ने रिश्वत की रकम को इंजीनियर को सौंपा वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इंजीनियर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। इसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

टीम ने निवास पर रिश्वत लेते छापा डाला
सब इंजीनियर अशरफ अली को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उनके निवास पर रिश्वत लेते पकड़ा। रिश्वत के पैसो में लोकायुक्त पुलिस ने रंग लगा रखा था। जो अशरफ अली के हाथों में भी लग गया और पानी गुलाबी हो गया। लोकायुक्त की इंस्पेक्टर मयूरी गौर ने बताया कि कैलाश यादव ठेकेदार ने एसपी लोकायुक्त को शिकायत की थी कि अशरफ अली निर्माण कार्यों का बिल पास करने के लिये रिश्वत मांग रहा है। 10 हजार पहले दे दिये गए थे। 20 हजार की रिश्वत आज देनी थी। लोकायुक्त पुलिस ने केमिकल लगे पैसे अशरफ अली के पास से जब्त कर लिए हैं।

Advertisment
Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh News Hindi vigilance raid 30 हजार की डिमांड lokayukt chhapemari sironj sironj ki khabar सब इंजीनियर अशरफ अली सब इंजीनियर अशरफ अली vidish me lokayukt ka chapa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें