भोपाल। एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। बोर्ड द्वारा MP Board Exam Result Live Update 2022 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट 10th, 12th Result 2022 LIVE दोपहर 1 बजे जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा नतीजे जारी कर दिए हैं। 10 वीं क्लास में छतरपुर की नेंसी दुबे ने टॉप किया है। एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रगति मित्तल ने टॉप किया है। आपको बता दें दो दिन पहले ही इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा कर दी गई थी। साथ ही इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए थे।
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन आज 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें प्रदेश के 18 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब एमपी ने बोर्ड मई के बजाय अप्रैल में ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट Big Braking MP Board 10th, 12th Result 2022 LIVE जारी कर दिया है। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के अलावा डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन (DPSE) और फिजिकल एजुकेशन का रिजल्ट भी घोषित किया गया है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बेटी हर क्षेत्र में आगे आ रही है। भारत निर्माण करने में बेटियां आगे आ रही है। जैसी परिस्थितियां है उसके हिसाब से रिजल्ट सही है। अगले साल इसके भरपाई की व्यवस्था की जाएगी। इस बार बड़े शहरों से कोई आगे नहीं आया है।
रिजल्ट इस तरह करें चेक –
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके साथ ही एमपी बोर्ड की एप पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
- बता दें, बोर्ड की नई मार्किंग स्कीम के तहत, प्रैक्टिकल वाले विषयों में थ्योरी पेपर का वेटेज 70 फीसदी और प्रैक्टिकल का वेटेज 30 फीसदी होगा। वहीं बगैर प्रैक्टिकल वाले विषयों में 80 फीसदी वेटेज थ्योरी पेपर का और बाकी 20 प्रतिशत वेटेज क्लासरूम प्रोजेक्ट वर्क का होगा।
इस टोल फ्री नंबर की लें मदद!
अगर विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या, दुविधा या तनाव है तो वे हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर कॉल करके काउंसलर से संपर्क कर सकते हैं। अगर आपको आपको लगता है कि आपकी कॉपियां ठीक से चेक नहीं हुए हैं तो वे रीटोटलिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप अनुत्तीर्थ हुए हैं तो हताश होने की जगह अवसरों पर काम करें। साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या कहना है मंत्री इंदर सिंह परमार का —
मध्यप्रदेश में मूल्याकंन या रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया भी अब बदलने जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बंसल न्यूज के खास कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि अब छात्रों का समग्र मूल्याकंन किया जाएगा। यानी उसके फायनल रिजल्ट में सिर्फ सब्जेक्ट के नंबर ही नहीं बल्कि छात्रों का अन्य गतिविधियों के नंबर भी जोड़े जाएंगे।