Delhi Electricity Shortage: दिल्ली मंत्री सत्येंद्र जैन का बिजली कटौती पर बयान

दिल्ली। Delhi Electricity Shortage देश का राजधानी दिल्ली में एक तो पहले से ही गर्मी की मार झेल रही है। वही अब लगातार बिजली कटौती से प्रदेश पहले से ही परेशान चल रहा है। वही अब तेज गर्मी के साथ अब प्रदेश में कोयले (coal) की भारी कमी ने भरात में नई बिजली पैदा करने में संकट पैदी कर रही है। बिजली की मांग में बढ़ोतरी के कारण पंजाब,उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों को बिजली कटौती करना पड़़ रही है। कुछ जगहों पर तो ये कटौती आठ घंटे तक है।
आपको बता दें की भारत 70 प्रतिशत बिजली का उत्पादन कोयले से किया जाता है, लेकिन कोयले के ट्रांकपोर्ट के लिए रेलवे रेक की उपलब्धती कम होने और कोयले के आयात में कमी के कारण पावर सप्लाई कम कर दी गई है।
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान
पूरे देश में कोयले की कमी है इसका सबसे बड़ा कारण रेलवे की उपलब्धता की कमी है। बिजली पावर प्लांट में बनाई जाती है और अगर प्लांट में कोयला खत्म हो जाएगा तो बिजली बनना बंद हो जाएगी। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करूंगा कि वो हEम तक कोयले पहुंचा दें: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/t6I49ALwwS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2022
आपको बता दें की लगातार प्रदंश में चल रहे कोयले की कमी के कारण प्रदेश में विधुत उत्पादन करने में कमी हो रही है इसी को लेकर दिल्ली के मंत्री सतयेंद्र का आया बयान। कहा पूरे देश में कोयले की कमी है इसका सबसे बड़ा कारण रेलवे की उपलब्धता की कमी है। बिजली पावर प्लांट में बनाई जाती है और अगर प्लांट में कोयला खत्म हो जाएगा तो बिजली बनना बंद हो जाएगी। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करूंगा कि वो हम तक कोयले पहुंचा दें।
0 Comments