/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Big-Breaking.jpg)
कानपुर। कानपुर से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाले प्लेन का इंजिन फेल हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस विमान में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर्स मौजूद थे। तभी पता चला कि इस विमान का इंजन फेल हो गया है। इस प्लेन में सभी खिलाड़ी क्रिकेट लीग में खेलने के लिए इंदौर आ रहे थे तभी यह घटना हुई।
हालांकि पूरी घटना में राहत की बात यह है कि विमान के टेकऑफ करने के पहले ही तकनीकी गड़बड़ी का पता पायलटों को चल गया। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहीं इस विमान का इंजन खराब होने की जानकारी मिलते ही प्लेन में बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। जब यात्रियों को इस बारे में जानकारी लगी तो कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर हंगामे की स्थित निर्मित हो गई। जानकारी लगी है कि क्रिकेटर्स अभी कानपुर में ही हैं, उन्हें दूसरे प्लेन से भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। जिन यात्रियों के मुंबई जाना था उन्हें बस से लखनऊ भेज दिया गया है। वहीं यात्रियों के रनवे पर हंगामे की वजह से मुंबई से आई एक फ्लाइट काफी देर तक हवा में घूमती रही। रनवे खाली होने पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई जा सकी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें