जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों के लिए बड़ी सौगात दी है। इस साल चुनाव होने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ये मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। 74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के सर्किट हाउस में राष्ट्रध्वज फहराया। झंडा फहराने के बाद जनता को संबोधित करते हुए राज्य के बेरोजगार युवाओं के हित में बड़ी घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने का बड़ा ऐलान कर दिया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात
- अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देना का ऐलान किया है।
- महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नवीन योजना आरंभ होगा।
- आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा।
- रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एरोसिटी विकसित किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जाएगा।