/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-434-2.jpg)
Big Boss OTT 2: पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल शो में शामिल बिग बॉस का विवादों से नाता रहा है जहां पर कंटेस्टेंट के बीच कुछ ना कुछ बवाल सामने आता ही है। ऐसे में अब ओटीटी वर्जन वाले बिग बॉस में भी बवाल मच गया है। जिसमें होस्ट सलमान खान पर सवाल खड़े किए है। टास्क के दौरान जद हदीद और आकांक्षा एक-दूसरे को लंबा फ्रेंच किस करते दिखे है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
जाने कैसे क्या हुआ
यहां पर शो के दौरान अविनाश सचदेव के चैलेंज पर अकांक्षा और जद ने एक-दूसरे को फ्रेंच किस किया। अकांक्षा की तरफ हमेशा अट्रैक्ट दिखने वाले जद ने चैलेंज तो स्वीकार लिया लेकिन इसके बाद जो हुआ वो और भी अजीब था। जहां दोनों के बीच हुए किसिंग वाले स्टीमी स्मूच सीन ने घरवालों को हैरान कर दिया वहीं बाद में अभिषेक, सायरस और अकांक्षा बाद में इसे लेकर बातें भी करते दिखे और जद पर कॉमेंट करते नजर आए।
यहां पर अकांक्षा के किस पर जद ने कमेंट भी किया है जाद, जिसने सोचा था कि यह फ्रेंच किस होना चाहिए था, आकांशा को एक खराब किसर कहता है. वह उससे यह कहते हुए बातचीत समाप्त करता है, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं सच में तुम्हें चूमना चाहता था, तुम्हारे होंठ बहुत अच्छे हैं।"
https://twitter.com/i/status/1674384578663043078
लेबनान के मॉडल है जद
आपको बताते चलें कि, जद हदीद मूल रूप से लेबनान के मॉडल हैं, जो दुबई में रहते हैं। इस बार शो में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली। उनकी एक बेटी भी है, हालांकि उनका डिवोर्स हो चुका है। शो में वे अक्सर आकांक्षा के नजदीक दिखाई देते हैं। उन्होंने आकांक्षा के लिए अपना लव इंटरेस्ट भी जाहिर किया है।ॉ
सलमान लगाएंगे क्लास
आपको बताते चलें कि,शो के प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने कहा था कि बिग बॉस का ये भले ही OTT वर्जन हो लेकिन वे कंटेस्टेंट को कुछ भी ओवर द टॉप नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा था कि OTT में कोई सेंसरशिप नहीं होता, लेकिन इस शो के लिए वे खुद सबसे बड़े बैरियर हैं। साथ ही कहा था कि, अगर शो में ऐसा होता है तो मैं खुद उसे हैंडल करूंगा। शो हमारी संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखते हुए चलना चाहिए और इसलिए मैं बिग बॉस OTT का हिस्सा हूं।’ लेकिन इसके बाद भी बवाल खड़ा हो गया है।
पढे़ं ये खबर भी-
Raksha Bandhan 2023: आपके भाई के लिए क्या है राखी का शुभ रंग, ज्योतिष के अनुसार जान लें लकी कलर
Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें