Advertisment

Big Boss OTT 2: टास्क जीतने के लिए किसी को भी कर लेती किस, जानिए बवाल पर आकांक्षा का बयान

author-image
Bansal News
Big Boss OTT 2: टास्क जीतने के लिए किसी को भी कर लेती किस, जानिए बवाल पर आकांक्षा का बयान

Big Boss OTT 2: टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन इन दिनों जहां पर किस बवाल के बाद चर्चा में आ गया है वहीं पर अपने किस करने पर कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी का बयान चर्चा में सामने आया है। जिसमें कहा कि- टास्क जीतने के लिए किसी को भी किस कर लेती।

Advertisment

जद से किस पर आकांक्षा को नहीं मलाल

यहां पर किस बवाल पर आकांक्षा ने कहा , मैंने उस दिन तीन टास्क किए। इससे मेरी टीम की जीत भी हुई थी। ये किस भी उसी टास्क का हिस्सा था। अगर मुझे ये टास्क जीतने के लिए पूजा भट्ट और साइरस भरूचा को भी किस करना पड़ता तो वो भी कर लेती इसमें कोई फीलिंग्स नहीं जुड़ी थी। जद के खराब किसर कहने की बात पर आकांक्षा ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में क्लियर था कि ये एक सिर्फ एक किस होगा जिसे हमें 30 सेकेंड तक रोक कर रखना है।

जद बहक गया था जबकि मैं अपने लिप का यूज ही नहीं कर रही थी।मेरे दिमाग में उसके लिए फीलिंग्स ही नहीं था। शायद इसलिए वो मुझे खराब किसर कह रहा है। वो मेरा पार्टनर थोड़ी है कि मैं उसे शिद्दत के साथ चूमूं। उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि ये सिर्फ एक टास्क का हिस्सा था।

पढ़ें ये खबर भी-Big Boss OTT 2: बिग बॉस हाउस में फिर हदें पार, जद-आकांक्षा पुरी ने 30 सेकंड तक किया लंबा फ्रेंच किस

Advertisment

शादी के लिए प्रपोज कर चुके है जद

आपको बताते चलें, आकांक्षा ने आगे कहा- शुरुआत में मैं उसे पसंद करती थी। उसका व्यवहार सबके साथ काफी अच्छा था। उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज भी किया। मैंने कहा चलो देखते हैं कि आगे क्या होता है। लेकिन अब जब उसकी असलियत देखी तो चौंक गई मुझे मेरी लाइफ में इतना फेक इंसान नहीं चाहिए कभी। आपको बताते चले कि, बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसे बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी देखते हैं। पहली बार हुआ है कि, किन्हीं दो कंटेस्टेंट ने कैमरे के सामने सीधे तौर पर किस कर लिया हो।

पढ़ें ये खबर भी-

Salman Khan In InshaAllah: दोबारा पटरी पर आएगी इंशाल्लाह की गाड़ी, भाईजान ने थामा संजय लीला भंसाली का नाम

Mr And Mrs Mahi Release Date: एक साथ नजर आएगी राजकुमार-जान्हवी की जोड़ी, कब रिलीज होगी फिल्म

Advertisment

Swami Vivekananda: स्वामी विवेकानन्द की पुण्यतिथि पर जानें मानवता और दार्शनिक ज्ञान पर उनका स्थायी प्रभाव

Salaar Teaser Release Date: इस दिन आने वाला है प्रभास की फिल्म का टीजर, दोगुनी हुई फैंस की एक्साइटमेंट

‘Hyderabad-Delhi-Hyderabad’ railway line: क्या फिर से होगा बालासोर जैसा हादसा, मिला ये धमकी भरा पत्र

Advertisment
entertainment colors tv Akanksha Puri Big Boss OTT 2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें