/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-24.jpg)
Big Boss OTT 2: टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन इन दिनों जहां पर किस बवाल के बाद चर्चा में आ गया है वहीं पर अपने किस करने पर कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी का बयान चर्चा में सामने आया है। जिसमें कहा कि- टास्क जीतने के लिए किसी को भी किस कर लेती।
जद से किस पर आकांक्षा को नहीं मलाल
यहां पर किस बवाल पर आकांक्षा ने कहा , मैंने उस दिन तीन टास्क किए। इससे मेरी टीम की जीत भी हुई थी। ये किस भी उसी टास्क का हिस्सा था। अगर मुझे ये टास्क जीतने के लिए पूजा भट्ट और साइरस भरूचा को भी किस करना पड़ता तो वो भी कर लेती इसमें कोई फीलिंग्स नहीं जुड़ी थी। जद के खराब किसर कहने की बात पर आकांक्षा ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में क्लियर था कि ये एक सिर्फ एक किस होगा जिसे हमें 30 सेकेंड तक रोक कर रखना है।
जद बहक गया था जबकि मैं अपने लिप का यूज ही नहीं कर रही थी।मेरे दिमाग में उसके लिए फीलिंग्स ही नहीं था। शायद इसलिए वो मुझे खराब किसर कह रहा है। वो मेरा पार्टनर थोड़ी है कि मैं उसे शिद्दत के साथ चूमूं। उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि ये सिर्फ एक टास्क का हिस्सा था।
पढ़ें ये खबर भी-Big Boss OTT 2: बिग बॉस हाउस में फिर हदें पार, जद-आकांक्षा पुरी ने 30 सेकंड तक किया लंबा फ्रेंच किस
शादी के लिए प्रपोज कर चुके है जद
आपको बताते चलें, आकांक्षा ने आगे कहा- शुरुआत में मैं उसे पसंद करती थी। उसका व्यवहार सबके साथ काफी अच्छा था। उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज भी किया। मैंने कहा चलो देखते हैं कि आगे क्या होता है। लेकिन अब जब उसकी असलियत देखी तो चौंक गई मुझे मेरी लाइफ में इतना फेक इंसान नहीं चाहिए कभी। आपको बताते चले कि, बिग बॉस एक ऐसा शो है, जिसे बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी देखते हैं। पहली बार हुआ है कि, किन्हीं दो कंटेस्टेंट ने कैमरे के सामने सीधे तौर पर किस कर लिया हो।
पढ़ें ये खबर भी-
Mr And Mrs Mahi Release Date: एक साथ नजर आएगी राजकुमार-जान्हवी की जोड़ी, कब रिलीज होगी फिल्म
‘Hyderabad-Delhi-Hyderabad’ railway line: क्या फिर से होगा बालासोर जैसा हादसा, मिला ये धमकी भरा पत्र
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें