Advertisment

Big Boss-17: फिर से बहस करते नजर आए विक्की-अंकिता, सामने आया लड़ाई का प्रोमो वीडियो

इस दौरान अब तक कंटेस्टेंट के बीच कई झगड़े सामने आ चुके है। अंकिता और विक्की जैन के बीच बहस का वीडियो फिर से सामने आया है।

author-image
Bansal News
Big Boss-17: फिर से बहस करते नजर आए विक्की-अंकिता, सामने आया लड़ाई का प्रोमो वीडियो

Big Boss-17: टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस का जहां पर इन दिनों 17वां सीजन चल रहा है वहीं पर इस दौरान अब तक कंटेस्टेंट के बीच कई झगड़े सामने आ चुके है। अंकिता और विक्की जैन के बीच बहस का वीडियो फिर से सामने आया है। इसमें वे फिर से किसी बात पर लड़ाई कर रहे है।

Advertisment

जानिए कैसा है प्रोमो वीडियो

यहां पर आने वाले अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो बिग बॉस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में अंकिता लोखंडे, पति विक्की से दूर जाकर बैठी हैं। फिर विक्की कहते हैं- मुझे पता था यही होगा। एक्ट्रेस ने पूछा- क्या? विक्की, अंकिता के दूर बैठने से नाराज हो जाते हैं।

https://twitter.com/i/status/1715440409638564322

अंकिता कहती हैं, मुझे अच्छा लगता है अकेला बैठना। फिर वह विक्की को ताने मारती हैं कि वह दूसरे सदस्यों के साथ काफी समय बिता रहे हैं और अपनी गेम खेल रहे हैं। अंकिता को लगता है कि विक्की उन्हें नजर अंदाज कर रहे हैं।

विक्की ने जवाब में कहा

यहां पर बहस के इस वीडियो में आप देखते है कि, अंकिता, विक्की से कह रही हैं,तुम मुझे इतना अवॉयड नहीं करते थे जितना अब करते हो। विक्की ने जवाब में कहा, तुम समझती हो कि तुम क्या बोलती हो। मैं तुम्हें अवॉयड कर रहा हूं। अंकिता ने फिर कहा- तुम सबके पास रहते हो, मेरे पास कहा रहते हो। ये सुनकर विक्की नाराज हो गए और बोले- तो फिर हम यहां क्यों आए हैं घर पर ही रहते हैं न दोनों।

Advertisment

बता दें, पहली लड़ाई के बाद विक्की-अंकिता की पहली हुई अनबन के बाद शो छोड़ना चाहती थी उनके पति विक्की शो में आने के बाद बदल गए है। कहा था, मुझे घर जाना है, विक्की को खिलाओ, वो बेस्ट कंटेस्टेंट है, मुझे नहीं रहना यहां।

ये भी पढ़ें

Navratri 2023: नवरा​त्री का सातवां दिन आज, मां कालरात्री को गुड़ के भोग से करें प्रसन्न

Hottest Chilli Peppers: दुनिया की 5 सबसे तीखी म‍िर्च, देंखे तस्वीरें

Aaj Ka Mudda: 11 पर अटके! 4 पर बीजेपी, 7 पर कांग्रेस, कब खत्म होगा सीट पर सस्पेंस?

Advertisment

Aaj Ka Mudda: 11 पर अटके! 4 पर बीजेपी, 7 पर कांग्रेस, कब खत्म होगा सीट पर सस्पेंस?

Salman khan Bigg Boss bigg boss 17 bigg boss season 17 Bb17 Bigg Boss 17 Live Bigg Boss 17 Written Update Day 5
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें