Big blunder by BCCI, IND vs BAN T20: ग्वालियर में 6 अक्टूबर को सब कुछ ठीक रहा। भारत ने मुकाबला आसानी से जीता, फैंस ने भी खूब मैच का लुत्फ उठाया। तेज गेंदबाज मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी किया। मयंक ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लेने में सफलता हासिल की, वहीं नितीश ने 15 गेंदों में नाबाद 16 रन भी बनाए। यहां तक तो सब ठीक रहा, लेकिन नितीश रेड्डी के नाम से जुड़ा एक नया बखेड़ा हो गया। अब इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी जर्सी का फोटो तेजी से वायरल हो रहा (Big blunder by BCCI) है।
बताते चलें इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की।
Nitesh reddy na 😍 https://t.co/s5vVLFWeWr
— RavaliJaanu🤍🩷 (@Ravalijaanu) October 6, 2024
बवाल क्यों खड़ा हुआ?
ग्वालियर मैच में नितीश रेड्डी ने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 17 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। वहीं बल्लेबाजी के लिए वे चौथे क्रम आए। हार्दिक पांड्या का बखूबी साथ देते हुए 15 गेंद में नाबाद 16 रन ठोंक दिए। नितीश इस शॉर्ट पारी में नितीश ने एक जोरदार छक्का भी लगाया, लेकिन वो इस कारण सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि उनकी जर्सी पर नितीश नहीं बल्कि इंग्लिश में NITESH लिखा था। इससे सबके मन में कंफ्यूजन पैदा हो गया था कि क्या नितीश ने अपना नाम बदल लिया है। हालांकि, क्रिकइंफो से लेकर क्रिकेट की सभी साइट्स पर नितीश ही लिखा (Big blunder by BCCI) है।
BCCI से हुआ बहुत बड़ा ब्लंडर?
इस भारतीय क्रिकेटर का ऑफिशियल नाम नितीश ही है, लेकिन जर्सी पर ‘NITESH’ लिखा होना संभव ही BCCI की लॉजिस्टिक्स टीम की तरफ से हुई बहुत बड़ी गलती है। वर्तमान में एडीडास कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम की किट और जर्सी बनाती है और नितीश का नाम ‘NITESH’ लिखे जाने में मैन्यूफेक्चर कंपनी की भी चूक हो सकती (Big blunder by BCCI) है।
ये भी पढ़ें: Women T-20 World Cup: वर्ल्ड कप में भारतीय महिलाओं की पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, रेड्डी ने 3 विकेट लिए
यह भी जानें…
नितीश रेड्डी की जर्सी के साथ कुछ गलती हो सकती है, लेकिन वो अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच के प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे। उन्होंने IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 303 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। अगर SRH उन्हें IPL 2025 के लिए बनाए रखना चाहती है, तो फ्रैंचाइजी को कम से कम 11 करोड़ रुपए देने होंगे। इसके अलावा, हैदराबाद नितीश को राइट टू मैच (RTM) कार्ड के जरिए भी बनाए रख सकती (Big blunder by BCCI) है।
ये भी पढ़े: IND-BAN 1st T20 Gwalior: ग्वालियर में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धोया, पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन