/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/llllllllllllllllllllllllllllll-1.jpg)
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आगाज से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-17-233358.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर कहा कि श्रेयस को पीठ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर रखा गया है। रिहैब के लिए श्रेयस अय्यर को बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) भेजा गया है। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रजत पाटीदार को श्रेयस लायर के प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया है।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए एक शानदार स्कोरर रहे रजत पाटीदार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक अनकैप्ड हैं, लेकिन पिछले साल आईपीएल सीजन में उन्हें सफलता मिली थी। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022/23 में 122.36 की स्ट्राइक रेट से 186 रन भी बनाए। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं।
बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। न्यूजीलैंड की घरेलू श्रृंखला में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जनवरी से शुरू हो रही है जबकि टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जनवरी से होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज और उमरान मलिक।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें