लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल और पंजाब में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।
#WATCH | On TMC leader Mamata Banerjee saying "Will fight alone" during Lok Sabha polls in Bengal, Punjab CM & AAP leader Bhagwant Mann says, "…In Punjab, we will not do anything (alliance with Congress) like that, we have nothing with Congress." pic.twitter.com/JVBY8FtjJV
— ANI (@ANI) January 24, 2024
ममता ने किया अकेले लड़ने का फैसला
इसके बाद पंजाब के सीएम और AAP के नेता भगवंत मान ने AAP के पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की ओर इशारा किया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आप पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए तैयार है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि उनके सभी प्रस्तावों को ठुकराया गया इसलिए उन्होंने अकेले लड़ने का फैसला किया है।
इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, पंजाब में 'आप' और बंगाल में टीएमसी ने छोड़ा हाथ! #indiameet #aamaadmiparty #tmc #congressnews #rahulgandhi #mamtabanerjee #bhagwantmann #kejriwal #akhileshyadav #laluyadav pic.twitter.com/4psrHOshB8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 24, 2024
ममता बनर्जी का बयान
ममता बनर्जी के मुताबिक, TMC बंगाल में किसी से तालमेल नहीं करेगी। उनकी पार्टी को बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके साथ न ही कांग्रेस ने इस मामले में उनसे कोई बातचीत की। इसके अलावा ममता की ओर से जो भी प्रस्ताव दिए गए थे उन्हें निरस्त कर दिया गया।
West Bengal CM Mamata Banerjee says "I had no discussions with the Congress party. I have always said that in Bengal, we will fight alone. I am not concerned about what will be done in the country but we are a secular party and in Bengal, we will alone defeat BJP. I am a part of… pic.twitter.com/VK2HH3arJI
— ANI (@ANI) January 24, 2024
अकेले ही भाजपा को हरा देंगे: ममता
ममता बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे। मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया।”