Advertisment

गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, अब यहां से भी हुए बाहर

गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, अब यहां से भी हुए बाहर big blow to Gautam Adani now out of the top 20 list of the rich vkj

author-image
deepak
गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, अब यहां से भी हुए बाहर

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 17 जनवरी 2023 को दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। लेकिन 3 फरवरी को वह टॉप 20 में भी अमीरों की लिस्ट में नहीं रहे। बता दें कि 17 जनवरी को अडानी की नेटवर्थ 124 अरब डॉलर थी, जो कि अब तेजी के साथ नीचे गिरकर 3 फरवरी को 61.3 अरब डॉलर पर आ गई है। बता दें कि अडानी समूह की कंपनियों के मार्केट वैल्यू में 108 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। यह गिरावट तब आई है जब हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर 24 जनवरी की रिपोर्ट में स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस वक्त गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में 21वें स्थान पर आ गए हैं।

Advertisment

संपत्ति में आई गिरावट

कभी भारत और एशिया के सबसे धनी लोगों में नंबर 1 स्थान पर रहने वाले गौतम अडानी अब भारत के दूसरे सबसे अमीर और तीसरे सबसे अमीर एशियाई हैं। अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपनी 103 पेज की रिसर्च रिपोर्ट के साथ अडानी समूह में कॉरपोरेट गवर्नेंस के बारे में पुराने संदेहों को फिर से ताजा कर दिया है। अडानी का 412 पन्नों का लंबा खंडन निवेशकों को आश्वस्त करने में विफल रहा है। दरअसल अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगभग हर रोज लोअर सर्किट लग रहा है। हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद, अडानी 2022 में सबसे ज्यादा संपत्ति हासिल करने वाले से इस साल ब्लूमबर्ग की अमीरों की सूची में सबसे ज्यादा गंवाने वाले बिजनेसमैन बन गए हैं।

Gautam Adani gautam adani debt gautam adani latest news gautam adani net worth gautam adani news gautam adani loss Gautam Adani Assets Gautam adani net worth in billion Gautam adani net worth in USD Gautam adani net worth today Gautam adani share price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें