Ben Stokes IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। यानी इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदे चेन्नई को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, वह आईपीएल का अगला यानी 2023 सीजन पूरा नहीं खेल पाएंगे। वह बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ दें।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने संकेत दिया है कि वह 2023 के आईपीएल को जल्दी छोड़ सकते हैं ताकि अपना पूरा ध्यान आगामी घरेलू समर मेन्स एशेज और आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट पर लगा सकें। जबकि IPL 2023 का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। टूर्नामेंट की शुरूआत 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबले से होगी। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
बेन स्टोक्स के बयान के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 15 या 20 मई तक आईपीएल छोड़ सकते हैं या फिर लीग स्टेज के सभी मैच खेलकर घर लौट सकते हैं। यदि चेन्नई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, तो बगैर बेन स्टोक्स के उसकी आगे की राह कठीन हो जाएगी।
बता दें कि इंग्लैंड का घरेलू सत्र 1 जून को आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के साथ शुरू होगा और 16 जून को एशेज के साथ समाप्त होगा। 24 फरवरी से शुरू हो रहे वेलिंगटन टेस्ट में उतरने से ठीक पहले बेन स्टोक्स ने आयरलैंड के खिलाफ एक जून से होने वाले टेस्ट को लेकर कहा, ‘हां, मैं खेलूंगा। मैं यह स्पष्ट कर देता हूं कि मैं वापसी के लिए अपने आप को पूरा समय दूंगा और उस मैच (आयरलैंड के खिलाफ) में भी खेलूंगा।’
पिछले साल इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद से स्टोक्स ने टीम को 11 मैचों में 10 जीत दिलाई हैं। वहीं बताते चलें कि स्टोक्स के अलावा जो रूट, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, सैम क्यूरन और हैरी ब्रूक भी आईपीएल 2023 का हिस्सा हैं। ऐसे में देखना होगा कि वे क्या फैसला लेते है।