IPL 2023: आईपीएल 2023 में बीते शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। जहां चेन्नई ने रहाणे और जडेजा के जादू की बदौलत मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया। अब धोनी की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में 12 अप्रैल को होगा। लेकिन इसके पहले टीम को बड़ा झटका लगा है।
कई मैचों से बाहर बैठेंगे चाहर
हल्का फीवर होने के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में बाहर रहने वाले मोईन अली राजस्थान के खिलाफ वापसी के लिए तैयार है। लेकिन चेन्नई का मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से आईपीएल के कई मैचों से बाहर बैठ सकता है।
गौरतलब है कि वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में अपने पहले ओवर में चाहर को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। जिसके बाद वह पवेलियन लौट गए थे और पूरे मैच के दौरान मैदान पर वापस नहीं लौटे।
स्टोक्स का घुटना चोटिल
जहां एक तरफ दीपक चाहर के आईपीएल 2023 में बाकी के मुकाबले खेलने को लेकर संशय है, वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स भी घुटने के चोट से जूझ रहे है। सूत्रों की मानें तो, स्टोक्स घुटने की चोट के कारण 12 अप्रैल को लीग लीडर्स राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले आगामी मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, उम्मीद है कि वह 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में खेल सकते है।
चेन्नई ने मुंबई को बुरी तरह हराया
बीते शनिवार खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से धूल चटा दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई पर जडेजा और सेंटनर ने कहर बरपा दिया। दोनों ने टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए मोईन की जगह टीम में शामिल अजिंक्य रहाणे ने महज 19 गेंदों में पचासा ठोक दिया। रहाणे, गायकवाड़ और आखिर में रायुडू ने मुकाबला चेन्नई की झोली में डाल दिया।
यह भी पढ़ें…
Digvijay Singh को मिली बड़ी जिम्मेदारी,कांग्रेस की कलह को करेंगे दूर
Ujjain News: महिला बाउंसर और महिला पुलिसकर्मी का मारपीट का मामला आया सामने,देखें वायरल वीडियो