Advertisment

बिलासपुर हाईकोर्ट से भिलाई नगर के MLA देवेंद्र यादव को बड़ा झटका: चुनाव याचिका की बहस में नया खुलासा, क्या जाएंगे जेल?

Devendra Yadav: बिलासपुर हाईकोर्ट से भिलाई नगर के MLA देवेंद्र यादव को बड़ा झटका: चुनाव याचिका की बहस में नया खुलासा, क्या जाएंगे जेल?

author-image
Harsh Verma
बिलासपुर हाईकोर्ट से भिलाई नगर के MLA देवेंद्र यादव को बड़ा झटका: चुनाव याचिका की बहस में नया खुलासा, क्या जाएंगे जेल?

Devendra Yadav: बिलासपुर हाईकोर्ट ने भिलाई नगर के विधायक (MLA) देवेंद्र यादव को बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट ने देवेन्द्र यादव की चुनाव याचिका खारिज करने की अर्जी को ही खारिज कर दिया है. चुनाव याचिका की इस बहस में नया खुलासा भी हुआ है. बता चला है कि देवेंद्र यादव जिस लोकसभा से चुनाव लड़े थे. वहीं के जिला न्यायालय से वे पिछले 10 सालों से भगोड़ा घोषित हैं.

Advertisment

भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) के खिलाफ पिछले 10 सालों से स्थाई वारंट निकला हुआ है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस केस में देवेंद्र यादव जेल जायेंगे?

शुक्रवार को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडेय की एकलपीठ ने प्रेम प्रकाश पांडे द्वारा दायर चुनाव याचिका को खारिज करने के लिए देवेन्द्र यादव के आवेदन को खारिज कर दिया है.

   क्या है मामला ?

[caption id="attachment_360627" align="alignnone" width="703"]publive-image देवेंद्र यादव ने चुनाव याचिका को खारिज करने की मांग की[/caption]

Advertisment

दरसअल, छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने जनवरी 2024 में अधिवक्ता शैलेन्द्र शुक्ला व देवाशीष तिवारी के जरिए उच्च न्यायालय (Bilaspur High Court) के समक्ष एक चुनाव याचिका दायर की थी. पांडे ने उस याचिका में भिलाई निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा सदस्य के रूप में देवेन्द्र यादव के चुनाव को चुनौती दी है.

चुनौती दी गई है कि देवेंद्र यादव ने भारत के चुनाव आयोग के समक्ष दायर हलफनामे में अपने आपराधिक इतिहास को छुपाया है. उन पर इस तथ्य को छुपाने का आरोप है कि उन्हें रायपुर की एक अदालत ने अपराधी घोषित किया है.

  चुनाव याचिका को खारिज करने की मांग

[caption id="attachment_360628" align="alignnone" width="710"]publive-image छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय[/caption]

Advertisment

देवेंद्र यादव ने पांडे की याचिका के जवाब में तकनीकी आधार पर चुनाव याचिका को खारिज करने की मांग की है. उन्होंने इसको लेकर एक आवेदन दायर किया था. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद पाया कि देवेंद्र इस तथ्य का खुलासा करने में विफल रहे कि उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बिलासपुर के समक्ष लंबित आपराधिक मामले में फरार घोषित किया गया है. इसी तरह उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रायपुर के समक्ष लंबित मामले में नए जमानती वारंट जारी करने की बात भी छिपाई है.

   इस दिन होगी अगली सुनवाई 

न्यायालय ने यादव के आवेदन को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह का खुलासा न करना मामले की जड़ तक जाता है. वर्तमान चुनाव याचिका में शामिल मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें प्रारंभिक चरण में खारिज नहीं किया जा सकता है. इस मामले में अब 31 जुलाई को आगे की सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा: युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरफ्तार; पुलिस ने चलती ट्रेन से धर दबोचा, साथी प्रवीण महिलांगे भी पकड़ाया

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मशरूम खाने से 2 साल की मासूम की मौत: एक ही परिवार के आठ लोग बीमार, मानसून में इसकी सब्जी खाएं या नहीं?

Advertisment
चैनल से जुड़ें