Advertisment

Neser Catch Controversy : एक कैच पर क्यों हो रहा विवाद, क्या कहता है बाउंड्री के अंदर—बाहर कैच का नियम

Neser Catch Controversy : एक कैच पर क्यों हो रहा विवाद, क्या कहता है बाउंड्री के अंदर—बाहर कैच का नियम Big Bash League Michael Neser Catch Controversy mcc rules vkj

author-image
deepak
Neser Catch Controversy : एक कैच पर क्यों हो रहा विवाद, क्या कहता है बाउंड्री के अंदर—बाहर कैच का नियम

Neser Catch Controversy : ऑस्ट्रेलिया में नए साल पर बिग बैश लीग में एक कैच को लेकर विवाद हो गया। कैंच कुछ ऐसा था की देखने वाले लोगों को समझ में नहीं आया की आउट है कि नॉट आउट है। दरसअल, ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच चल रहा था। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिक्सर्स टीम के जॉर्डन सिल्क ने शॉट मारते हुए बॉल को बाउंड्री के पास भेजा, जिसे हीट टीम के माइकल नेसर ने पहले तो बाउंड्री के अंदर बॉल को कैंच किया, लेकिन उनका बैलेंस बिगड़ ना जाए इसके लिए उन्होनें बॉल को हवा में उछालते हुए बाउंड्री के बाहर गए और बॉल को हवा में बाउंड्री के अंदर उछालते हुए कैंच पकड़ा। इसी को लेकर विवाद हो गया।

Advertisment

नेसर के इस 3 बार के प्रयास में कैच तो ले लिया, लेकिन अंपायर ने सिल्क को आउट दे दिया और टीम मैच हार गई। कैच को लेकर कई लोगों ने दसे लीगल नहीं माना तो कई ने इसे लीगल माना, लेकिन आईसीसी का अधिकारिक नियम क्या कहता है, आइए जानते है।

[video width="426" height="240" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-02-at-10.37.51-AM.mp4"][/video]

क्या कहता है नियम?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए नियम बनाने वाले मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के रूल नंबर 19.5.2 में ऐसे कैच लेने को लेकर बताया गया है कि कैच लेते वक्त बॉल को पहली बार छूते समय फील्डर के पैर बाउंड्री के अंदर होने चाहिए। और कैच पूरा करने के बाद भी फील्डर के पैर बाउंड्री के ही अंदर होने चाहिए। वह फील्डर बाउंड्री से बाहर जा सकता है। लेकिन बगैर बॉल के साथ। फील्डर बाउंड्री के बाहर हवा में उछलकर बॉल को ग्राउंड के अंदर फेंक सकता है। लेकिन, बाउंड्री के बाहर खड़े होकर बॉल को नहीं छू सकता। क्योंकि ऐसी स्थिति में कैच नहीं माना जाएगा।

Advertisment

नेसर पर विवाद क्यों?

नेसर को लेकर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि नेसर ने कैच लेते वक्त MCC के नियमों का पालन किया। वह पहली बार बॉल को छूते बाउंड्री के अंदर थे और कैच पूरा करने के दौरान भी वह बाउंड्री के अंदर ही थे। इसके बाद वह बाउंड्री के बाहर गए। लेकिन, वहां खड़े होकर बॉल को नहीं छुआ। उन्होंने हवा में उछलकर बॉल को ग्राउंड के अंदर फेंका था। इसीलिए उनका कैच कम्प्लीट माना गया और सिल्क आउट करार दिए गए। बता दें कि इससे पहले ब्रिसबेन हीट के मैथ्यू रेन्शो के कैच पर ऐस ही विवाद हुआ था। होबार्ट हरिकंस और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच के दौरान हीट के बॉलर बेन कटिंग की बॉल पर हरिकंस के मैथ्यू वेड ने शॉट मार तो बॉल डीप मिड-विकेट पर गई। जहां मैथ्यू रेन्शो ने बाउंड्री के बाहर से हवा में उछलकर बॉल को साथी फील्डर टॉम बैंटन को दिया। बैंटन ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा किया और आउट हो गए।

rules MCC icc new rules Cricket Rules bbl best catch catch controversy counselling rules change by mcc cricket new rules drs controversy icc cricket rules mcc all india counseling rules explained mcc counselling new rules mcc new cricket rules mcc new rules mcc new rules 2022 mcc new rules counselling mcc notice mcc registration mcc resignation rules mcc round 2 counselling important rules michael neser michael neser bbl catch controversy! michael neser catch michael neser catch controversy in the big bash michael neser catch controversy out or six michael neser catch today michael neser catch video michael neser vs sydney sixers neser brilliant catch. neser catch bbl neser catch controversy neser wickets vs sydney sixers new counselling rules by mcc new cricket rules new cricket rules 2022 new ipl rules 2022 rules of cricket today michael neser catch what a catch by michael neser
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें