Advertisment

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा: विधायक निधि बढ़ाकर की 3 करोड़, किसानों और जनता को भी दी बड़ी राहत

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा: तीन करोड़ रूपए की विधायक निधि, किसानों और जनता को भी दी बड़ी राहत Big announcement of CM Shivraj: MLA fund of three crore rupees, big relief given to farmers and public too

author-image
govind Dubey
सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा: विधायक निधि बढ़ाकर की 3 करोड़, किसानों और जनता को भी दी बड़ी राहत

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब से विधायकों को मिलने वाली विधायक निधि को बढ़ा कर तीन करोड़ रूपए किया जाएगा। इसमें से 50 लाख रूपए स्वेच्छिक अनुदान के रहेंगे। बता दें कि इसके पहले विधायकों को 1 करोड़ 85 लाख रूपए विधायक निधि मिला करती थी।

Advertisment

बिजली बिल होंगे माफ

विधायक निधि बढ़ाने के साथ— साथ शिवराज ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी बड़ी राहत ​दी है। उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिल माफ किए जाएंगे। सरकार कोविड काल के दौरान के बिल माफ करने वाली है।

डिफाल्टर किसानों का कर्जा भरेगी सरकार

सीएम ने किसानों को लेकर भी घोषणा की है। दरअसल कर्ज माफी के चक्कर में कई किसानों ने अपना लोन चुकता नहीं किया था, जिसके चलते किसान डिफाल्टर हो गए थे। ऐसे ही डिफाल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरने वाली है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें