Advertisment

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में खुलेगी राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी और शुरू होगी बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना

Chhattisgarh: अखाड़ों के संरक्षण के साथ ही पहलवानों के हुनर को निखारने के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की जाएगी।

author-image
Bansal News
सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में खुलेगी राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी और शुरू होगी बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नागपंचमी के अवसर पर दो प्रमुख घोषणाएं की हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में अखाड़ों के संरक्षण के साथ ही पहलवानों के हुनर को निखारने के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की जाएगी। इसी के साथ राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी भी खुलेगी।

Advertisment

इससे पहले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य में मल्लखांब जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी अकादमी की घोषणा कर चुके हैं। इसके माध्यम से इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को तैयार किया जाएगा।

राज्य में कुश्ती को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ये दो बड़ी घोषणाएं नागपंचमी पर्व के अवसर पर की।

बजरंगबली प्रोत्साहन योजना की शुरुआत

बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना के पीछे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों का सुंदर वातावरण फिर से तैयार करना है। साथ ही हमारे प्रदेश में कुश्ती की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाना है।

Advertisment

बजरंगबली प्रोत्साहन योजना के माध्यम से अखाड़ों का संरक्षण और संवर्धन भी हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से इन अखाड़ों को पुनर्जीवन मिल सकेगा और एक बार फिर यहां पहलवानों के दांव पेच देखने मिलेंगे और प्रदेश के तथा देश के प्रतिभाशाली पहलवान यहां से भी तैयार हो सकेंगे।

राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी भी खुलेगी

भारत में तथा छत्तीसगढ़ में भी कुश्ती की बड़ी समृद्ध अपरंपरा रही है। धोबी पछाड़, धाक, झोली जैसे दांवपेच अखाड़ों से निकलकर हमारी जुबान में भी पहुंच गए हैं। इससे पता चलता है कि कुश्ती का खेल हमारी परंपरा का कितना गहरा हिस्सा रहा है। इस परंपरा को फिर से सहेजने के लिए ये दो बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।

खास बात यह है कि यह घोषणा नाग पंचमी के मौके पर हुई है नाग पंचमी का त्यौहार कुश्ती के दंगलों के लिए जाना जाता है। लोग उत्साह से त्योहार के दौरान अखाड़े में जुटते हैं।

Advertisment

बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना आरंभ होने से अगली नाग पंचमी में बहुत सारे अखाड़ों में पहलवानों की और दर्शकों की धूम दिखेगी और अगली बार छत्तीसगढ़ के लोग नाग पंचमी और ज्यादा उत्साह से मना सकेंगे।

ये भी पढ़ें: 

Script Writer Career: स्क्रिप्ट राइटर कैसे बनें और कैसे दें करियर को ऊँची उड़ान, जानें जरुरी योग्यता

Viral Video: पहले कहे अपशब्द, फिर हाथापाई करने लगी, देखिए चंडीगढ़ की महिला का ये वायरल वीडियो

Advertisment

Chhattisgarh News: कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद, न्यूज एंकर सलमा केस में नेशनल हाईवे की खुदाई शुरू

MP Election 2023: सागर में खड़गे ने की जनसभा, संत रविदास विवि खोलने का किया ऐलान

MP Elections 2023 के दिग्गज, जानिए पूर्व सीएम कमलनाथ के बारे में खास बातें

raipur, chattisgarh, bhupesh baghel, cm bhupesh baghel, सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़, रायपुर 

छत्तीसगढ़ cm bhupesh baghel सीएम भूपेश बघेल Bhupesh Baghel raipur रायपुर chattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें