रायपुर। International Labor Day in CG अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा की है। अगर छत्तीसगढ़ में काम करने के दौरा किसी भी मजदूर की मौत होती है तो उसके परिजनों के लिए 1 लाख रुपए बजाए अब 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही अगर मजदूर दिव्यांग हो जाता है तो उसे 50 हजार के स्थान पर 2.50 लाख रुपए दिए जाएंगे। हालांकि, यह राशि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी
इसके साथ ही अपंजीकृत मजदूरों International Labor Day in CG के लिए भी निर्माण स्थल पर मृत्यु हो जाने पर 1 लाख रुपए सहायता राशि दिए जाने घोषणा की गई है। यह घोषणा सीजी सीए भूपेश बघेल ने श्रमिक सम्मलेन के अवसर पर प्रदेश के मजदूरों के लिए की हैं।
श्रम तिहार पर किया संबोधित
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘श्रमेव जयते’ के नारे के साथ श्रम तिहार पर प्रदेश के किसानों और श्रमवीरों के लिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने खनन, कृषि, निर्माण व अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों का हमेशा सम्मान किया है।
यह भी पढ़ें- Krrish 4 Big Update: जल्द ही फ्लोर पर जाएगी कृष 4 ! जानिए कौन-सी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की जोड़ी करेगी डायरेक्ट
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस International Labor Day in CG के अवसर पर सीएम ने कहा कि पिछले 4 सालों में हमारी सरकार ने मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। हमारी सरकार मजदूरों के खाते में सीधे पैसे डाल रही है, चाहे नोनी सशक्तिकरण योजना हो या अन्य योजनाएं।
छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में कभी मंदी नहीं आई
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के समय में भी छत्तीसगढ़ के मजदूरों को काम मिला है। International Labor Day in CG छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में कभी मंदी नहीं आई। सीएम भूपेश बघेल ने बोरे-बासी तिहार में श्रमिकों के साथ बोरे-बासी का स्वाद भी लिया। यहां अथान, चटनी, भाजी, बड़ी-बिजौरी और गोंदली के साथ बोरे-बासी तिहार में सामूहिक भोज हुआ।
यह भी पढ़ें- International Labor Day: “1 मई को सरकारी अवकाश घोषित करेंगे, एमपी में बनेगी कांग्रेस सरकार!”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंसल न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि “आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस International Labor Day in CG है। श्रमिकों के साथ मैंने बोरे-बासी खाया। बोरे-बासी तिहार के रूप में मनाया गया। नंद कुमार साय के कांग्रेस प्रवेश करने पर उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा कदम है। साय जी का बीजेपी से उनका मोहभंग हो गया था।
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि नंद कुमार साय का कदम कांग्रेस में पड़ा छत्तीसगढ़ के लिए शुभ है आरक्षण पर भी फैसला आ गया।
यह भी पढ़ें- CG Reservation: छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर भर्ती होगी शुरू, सुप्रीम कोर्ट का आदेश