रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाने की घोषणा की। इससे अब प्रदेश में दो और तहसील बढ़ जाएंगी। सीएम ने कहा कि बेगमगंज में जनपद का नया भवन के साथ ही एक ऑडिटोरियम बनाया जाएगा।
नल जल योजना का हुआ शुभारंभ
बेगमगंज में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत की सेमरी जलाशय अधारित समूह नल जल योजना का शुभारंभ किया था, इसी दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी।
विद्यालय का नया भवन बनेगा
बेगमगंज और बम्होरी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नया भवन बनाया जाने की बात सीएम शिवराज ने कही था। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
साथ ही सीएम शिवराज ने गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी और रायसेन नगरों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की थी। उन्होंने लगभग 30 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 25 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया था।
एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर
इस दौरान सीएम शिवराज ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समूह बैंक लोन तथा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना (लाड़ली बहना योजना) अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की गई थी।
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: भारत ने शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक मेडल के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
Flash Flood In Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान हुए लापता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, रायसेन न्यूज, मप्र न्यूज, बम्होरी और सुल्तानगंज तहसील, बेगमगंज न्यूज, Chief Minister Shivraj Singh, Raisen News, MP News, Bamhori and Sultanganj Tehsil, Begumganj News