भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार इस साल से सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में पांच प्रतिशत आरक्षण देगी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जब से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला शुरू हुआ है, सरकारी स्कूलों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पा रहे हैं।
सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई में पांच फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इन सीटों पर केवल सरकारी स्कूल के छात्रों को ही दाखिला दिया जाएगा।
गरीब बच्चों को मिलना चाहिए मौका: सीएम शिवराज
चौहान ने कहा कि अब तक केवल निजी स्कूलों के छात्र ही नीट पास करते थे, लेकिन अब से दो सूचियां तैयार की जाएंगी, एक सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए और दूसरी निजी स्कूलों के छात्रों के लिए। उन्होंने कहा कि गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।
जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम सीएम हुए शामिल
मुख्यमंत्री 1857 के विद्रोह के जनजातीय प्रतीक राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस के अवसर पर जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने 100 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी रानी दुर्गावती के स्मारक के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि परियोजना का शिलान्यास समारोह पांच अक्टूबर को होगा।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: कोरबा के इस गांव में दिखा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, देखने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम
Career Tips: बेस्ट करियर के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, आसान होगी सफलता की राह
MP Election 2023: शुजालपुर में राजपूत और परमार किंगमेकर, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
सीएम शिवराज, मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, मेडिकल 5 प्रतिशत आरक्षण, मप्र आरक्षण, CM Shivraj, MP News, Bhopal News, Medical 5 percent reservation, MP Reservation