भोपाल।Mohan Yadav. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सीएम मोहन ग्वालियर में कानून व्यवस्था के संबंध में सम्भागीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा सीएम विकास कार्यों को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को सीएम मोहन (Mohan Yadav) ग्वालियर मेले का उद्घाटन भी करेंगे। आपको बता दें कि पिछले 11 दिन में सीएम मोहन का ये दूसरा ग्वालियर दौरा है।
करोड़ों के प्रोजेक्टों में देरी की करेंगे समीक्षा
सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) 10 हजार करोड़ के 7 बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। खबर के मुताबिक इस बैठक में सीएम अधिकारियों से इन प्रोजेक्ट में हो रही देरी की वजह पूछ सकते हैं। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री गौशाला का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को दोपहर 3 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां सीएम कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम (Mohan Yadav), मुख्यमंत्री गौशाला का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे सीएम ग्वालियर व्यापार मेले का उदघाटन करेंगे।
शहर में निकलेगी आभार यात्रा
सीएम के इस ग्वालियर दौरे को बीजेपी भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है। मेले का उद्घाटन करने के बाद सीएम यादव शाम को जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। जन आभार यात्रा मेला मैदान से शुरू होगी और शहर के कई इलाकों से गुजरेगी। सीएम मोहन (Mohan Yadav) देर रात वापस भोपाल लौटेंगे।
ये भी पढ़ें:
04 Jan 2024 Rashifal: आज मेष राशि के बढ़ेंगे आय के साधन, क्या कहती है आपकी राशि
IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी में 3 विकेट पर 62 रन, अब भी भारत से 36 रन पीछे