(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले के शुजालपुर तहसील के ग्राम मण्डलखाँ में भूमाफिया के अवैध कब्जे से करीब 60 बीघा शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया, जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपए है। उक्त कार्रवाही कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में राजस्व व पुलिस विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई की है।
शुजालपुर SDM सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अतिक्रामणकारियों को बार-बार समझाने के बाद भी उनके द्वारा भूमि से कब्जा नहीं छोड़ा गया और जानबुझकर फसल बो दी गई।अतिक्रमणकारियों की हरकतों को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ खड़ी फसल पर बक्खर और जेसीबी चला कर क़ब्ज़ा हटाया गया। उन्हाैने बताया कि यह भूमि पर चार परिवारों के क़ब्ज़े में थी तथा इनके ऊपर आपराधिक प्रकरण भी थाने में दर्ज हैं।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह,एसडीओपी भविष्य भास्कर, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती रुशाली पोरस, तहसीलदार राकेश खजूरिया, नायब तहसीलदार आनंद मालवीय, टीआई सौरभ शर्मा तथा 03 राजस्व निरीक्षक,06 पटवारी और 60 की संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा।