/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bijapur-Sukma-Naxal-News-नक्सलियों-पर-बड़ी-कार्रवाई-ड्रोन-हेलीकॉप्टर-से-बमबारी-प्रेस-नोट-जारी.jpg)
बीजापुर। Bijapur Sukma Naxal News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा की सीमा पर नक्सलियों पर शुक्रवार सुबह से ही ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बमबारी जारी है। इस हवाई हमले की पुष्टि खुद नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी करके की है। जानकारी देते हुए कहा गया है कि नक्सलियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जा रहे हैं।
दक्षिण बस्तर में हवाई हमला
प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया है कि दक्षिण बस्तर के पामेड़ इलाके के भट्टिगुड़ा, कवरगट्टा, मीनागट्टा और जब्बागट्टा इलाके में सुबह 6 बजे से ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बमबारी जारी है। माओवादी नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह के दौरे को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Bijapur-Sukma-Naxal-News-नक्सलियों-पर-बड़ी-कार्रवाई-ड्रोन-हेलीकॉप्टर-से-बमबारी-प्रेस-नोट-जारी-1-420x559.jpg)
7 जनवरी अमित शाह आए थे छत्तीसगढ़
बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा था कि केन्द्र सरकार का प्रयास है कि 2024 के आम चुनावों से पहले देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए।
यह भी पढ़ें- Raipur School New Time : गर्मी बढ़ने से बदला रायपुर के स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेंगे
पुलिस अधिकारियों व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 मार्च 2023 को भी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। रात के वक्त उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पैरामिलिट्री फोर्स के अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की थी। जिसमें सुरक्षा के अलावा नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई पर भी गहरा विचार विमर्श किया गया। रणनीति भी तैयार की गई।
CRPF के 84वें स्थापना दिवस में शामिल हुए थे
24 मार्च 2023 को शाह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF) के 84वें स्थापना दिवस में जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में शामिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ हमारी जो हमारी लड़ाई है वो विजय के पड़ाव में खड़ी है उसमे CRPF के जवानों की प्रमुख भूमिका रही है। उनके बलिदान से ही ये विजय कि स्वर्णिम गाथा लिखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Korba King Cobra : किंग कोबरा को फन फैलाए देखे ग्रामीणों ने लगा दी दौड़, फिर हुआ यह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें