Advertisment

Burhanpur Nepanagar News : हेमा मेघवाल के साथियों पर बड़ा एक्शन; 1 हजार जवान तैनात, गोली से ग्रामीण घायल

बुरहानपुर। Burhanpur Nepanagar News :  मध्य प्रदेश के नेपानगर पुलिस थाने में हमला कर ईनामी डकैत को छुड़ा ले जाने वाले सभी 60 अतिक्रमणकारियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। मुख्य आरोपी हेमा मेघवाल सहित सिवल गांव के अवैध अतिक्रमण तोड़ दिए गए हैं। यहां करीब 1 हजार पुलिस जवान तैनात हैं। सभी आरोपियों के अवैध ठिकानों पर STF व राजस्व विभाग की दबिश जारी है। इसी बीच एक अतिक्रमणकारियों की बंदूक की गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो या है।

author-image
Bansal News
Burhanpur Nepanagar News : हेमा मेघवाल के साथियों पर बड़ा एक्शन; 1 हजार जवान तैनात, गोली से ग्रामीण घायल

बुरहानपुर। Burhanpur Nepanagar News :  मध्य प्रदेश के नेपानगर पुलिस थाने में हमला कर ईनामी डकैत को छुड़ा ले जाने वाले सभी 60 अतिक्रमणकारियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। मुख्य आरोपी हेमा मेघवाल सहित सीवल गांव के अवैध अतिक्रमण तोड़ दिए गए हैं। यहां करीब 1 हजार पुलिस जवान तैनात हैं। सभी आरोपियों के अवैध ठिकानों पर STF व राजस्व विभाग की दबिश जारी है। इसी बीच एक अतिक्रमणकारियों की बंदूक की गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी

बुरहानपुर नेपानगर थाने में धारा 144 लागू

बदमाशों के खौफ को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात करते हुए बुरहानपुर Burhanpur में के नेपानगर थाने में Nepanagar police station में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। डीजीपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने अपराधियों पर एनएसए की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश।

Burhanpur-Nepanagar-News-Big-action-Hema-Meghwal-1-thousand-soldiers-deployed-villagers-injured-bullet

सीवल गांव के कुछ इलाकों को खाली कराया

आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने के लिए सीवल गांव के कुछ इलाकों के लिए खाली करा दिया गया है। साथ ही कुछ स्थानों पर ग्रामीणों से घरों में रहने के लिए ही कहा गया है। कार्रवाई पर नजर बनाए रखने के लिए इंदौर संभागायुक्त दो दिन से से बुरहानपुर में हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें – MP 2nd Vande Bharat Train : मध्य प्रदेश को मिल सकती है दूसरी वंदे भारत, कहां से कहां तक चलेगी?

नेपानगर व्यापारी संघ का धरना प्रदर्शन

इधर, पुलिस कर्मियों पर हमला होने के विरोध में नेपानगर व्यापारी संघ धरना प्रदर्शन करते हुए कर रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने मांग के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी। वहीं जागृति आदिवासी दलित संगठन ने बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि 6 महीने से वनों की कटाई के साथ ही हिंसा के लिए वे ही जिम्मेदार हैं।

Burhanpur-Nepanagar-News-Big-action-Hema-Meghwal-1-thousand-soldiers-deployed-villagers-injured-bullet

बुरहानपुर के नेपानगर पुलिस थाने का सीसीटीवी वीडियो

थाने में घुसकर पुलिस जवानों से मारपीट और आरोपियों के छुड़ा ले जाने का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाने में घुसकर आरोपी पुलिस जवानों से मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं। वीडियो में मप्र के बुरहानपुर के नेपानगर पुलिस थाने पुलिसकर्मियों को आरोपी लाठियों से पीटा रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं।

Advertisment

Burhanpur-Nepanagar-News-Big-action-Hema-Meghwal-1-thousand-soldiers-deployed-villagers-injured-bullet

60 से अधिक बदमाश पुलिस थाने में घुसे थे

दरअसल, 60 से अधिक बदमाश शुक्रवार तड़के पुलिस थाने में घुसकर वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए एक ईनामी डकैत सहित तीन आरोपियों को हिरासत से छुड़ाकर साथ ले गए थे। हमलावरों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की। हमले में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। फरार हो तीनों आरोपियों में से एक पर बाकड़ी वन चौकी में लूट का मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें-MP Cheetah News : चीते पर्यावास तलाश रहे, चिंता की कोई बात नहीं

32,000 रुपए का इनामी डकैत हेमा मेघवाल

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मुतबिक हमलावर 32,000 रुपए के इनामी डकैत हेमा मेघवाल (40), मगन पटेल और एक अन्य युवक को अपने साथ ले गए हैं। इन तीनों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। हमला करने वाले 60 से अधिक लोग थे, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। इन पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक लोढ़ा, जिलाधिकारी भव्या मित्तल समेत अन्य अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP General Holiday News : महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित

Hema Meghwal Burhanpur Nepanagar Burhanpur Nepanagar News villagers injured by bullet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें