Advertisment

Kanpur News: सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 1000 से ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई

Kanpur News: सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 1000 से ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई Kanpur News: Big action of UP police for offering Namaz on the road, action taken on more than 1000 people

author-image
Bansal News
Kanpur News: सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 1000 से ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई

Kanpur: 22 अप्रैल को ईद के मौके पर नमाज पढ़ने को लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। रोक के बावजूद कानपुर में कई जगहों पर नमाज पढ़ने को लेकर तीन थानों में 1700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisment

पुलिस का कहना है कि रोक के बावजूद 22 अप्रैल को जाजमऊ, बाबूपुरवा और बड़ी ईदगाह बेनाझार के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी गई। मामले में जाजमऊ में 200 से 300, बाबूपुरवा में 40 से 50 और बजरिया में 1500 नमाजियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बेगमपुरवा चौकी प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि ईद से पहले पीस कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें क्षेत्र के लोगों से कहा गया कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। ईद की नमाज सिर्फ ईदगाह और मस्जिद के अंदर ही अदा की जाएगी।

यह भी पढ़ें… Naxalite Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 10 जवान शहीद, जहां हुआ विस्फोट, वहां बन गया बड़ा गड्ढा

Advertisment

इसके अलावा बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यदि कोई नमाजी भीड़ के कारण नमाज नहीं पढ़ पाता है तो उसकी नमाज फिर से कराने की व्यवस्था पुलिस द्वारा की जाएगी।

सड़क पर ही नमाज पढ़ने लगे

पुलिस का कहना है कि कई लोगों ने मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ी, लेकिन जब भीड़ बढ़ने लगी तो कुछ लोग सड़क पर ही नमाज पढ़ने लगे। कई लोगों ने मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ी, लेकिन जब भीड़ बढ़ने लगी तो कुछ लोग सड़क पर ही चटाई बिछाकर नमाज पढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इसके बाद भी वे नहीं माने।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ये कहा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने FIR दर्ज होने पर नाराजगी जताई है। बोर्ड सदस्य मो. सुलेमान ने कहा, ''एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि देश एक धर्म का हो गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें…Womens Cricket: महिला क्रिकेटरों की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, देखिए पूरी लिस्ट

हमारा समाज संविधान से चलता है

बोर्ड सदस्य मो. सुलेमान ने आगे कहा, "हमारा समाज संविधान से चलता है। संविधान का आर्टिकल-19 सभी समुदायों के धार्मिक विश्वासों और सांस्कृतिक चीजों की रक्षा करता है, लेकिन यह सरकार संविधान के मुताबिक नहीं चल रही है। योगी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।"

ये भी पढ़ें: 

Driving Licence: आधार कार्ड के बिना भी बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस! इन डाक्यूमेंट्स से काम होगा आसान

Advertisment

Viral Video 2023: मशीन की चपेट में आई महिला! इस तरह बची जान, फैक्ट्री का वीडियो हुआ वायरल

UP POLICE namaz kanpur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें