Advertisment

MP News: NIA की रतलाम में बड़ी कार्रवार्ई, जयपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, 6 आरोपी गिरफ्तार

NIA की टीम सोमवार को रतलाम पहुंची। यहां पर टीम ने जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वालों के ठिकानों पर छापा मारा

author-image
Agnesh Parashar
MP News: NIA की रतलाम में बड़ी कार्रवार्ई, जयपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, 6 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम। NIA की टीम सोमवार को रतलाम पहुंची। यहां पर टीम ने जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वालों के ठिकानों पर छापा मारा। वहीं केस के मास्टर माइंड इमरान के फार्म हाउस को कुर्क करने के लिए 7 दिन का समय देकर नोटिस चस्पा किया है।

Advertisment

मालूम हो कि मार्च 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा से संगठन के सदस्य विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। इन्हीं में से एक इमरान जेल में है जो अपने फार्म हाउस से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता था। मामले में रतलाम से 6 से ज्यादा आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बता दें कि इससे पहले भी एनआईए की टीम रतलाम आ चुकी है। करीब दस माह पहले एनआईए ने जयपुर की स्पेशल कोर्ट में  11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

मार्च में भी पकड़े गए थे आरोपी

मार्च के महीने में भी राजस्थान के निंबाहेड़ा में आतंकी जुबेर, सैफुल्ला और अल्तमस विस्फोटक साम्रगी के साथ पकड़े गए थे। पकड़े गए आतंकी राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़े हमले की फिराक में थे। तभी पकड़े गए आंतकियों का रतलाम से संबंध सामने आया था। यह लोग सूफा संगठन से जुड़े थे। बता दें इस कार्रवार्ई में राजस्थान की एटीएस और रतलाम पुलिस ने संयुक्त कार्रवार्ई की थी।

Advertisment

राजस्थान की एटीएस ने इमरान नामक आरोपी के घर से हिंसा फैलाने से जुड़ी सामग्री को जब्त किया था। बाद में इस घटना की जांच करने के लिए एएनआई भी रतलाम आई थी। एएनआई के 20 से अधिक सदस्य रतलाम आए थे। यहां टीम ने आंतिकियों के नेटवर्क की जांच की थी।

आरोपियों में यह लोग है शामिल

इमरान पिता मोहम्मद शरीफ, आमिर खान उर्फ आमीन फावड़ा, मोहम्मद आमीन पटेल, सैफुल्लाह खान पिता रमजानी अली, अल्तमश खान, जुबेर खान पिता फकीर मोहम्मद, मजहर खान पिता इसराइल खान, फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद, मोहम्मद यूनुस पिता याकूब याकी, इमरान खान उर्फ इमरान कुंजड़ा पिता मोहम्मद यूनुस (सभी निवासी रतलाम) और आकिफ अतीक निवासी ठाणे, महाराष्ट्र।

ये भी पढ़ें

Surrogacy Mother: इंडोनेशिया में किराए की कोख से बच्चा पैदा करना आसान नहीं, जानें विस्तार से

Advertisment

Ujjain Mahakal: भ्रमण पर निकले बाबा, महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमोलेश्वर रूप में दिए दर्शन

Jio Recharge Plan: ये हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान, अब इतने कम दाम पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Make My Trip Foundation: मेकमाइट्रिप फाउंडेशन ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड और हिमाचल को दी 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद, पढ़ें विस्तार से

Advertisment

Hareli Tihar festival: सीएम हाउस में दिखी छत्तीसगढ़ी सभ्यता की झलक, धूमधाम से मनाया हरेली त्योहार

ratlam news MP news NIA मप्र न्यूज रतलाम न्यूज़ Ratlam ANI raid रतलाम एएनआई का छापा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें