Advertisment

Delhi Police: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 85 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किये जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा आरोपियों के पास से हवाला के 7.50 लाख रुपये जब्त किए गए हैं.

author-image
Lokesh Rajput
Jabalpur News: उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में महिला सिपाही की पिटाई,  पिटाई करने वाला पुरुष कांस्टेबल गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो अलग-अलग अभियानों में एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 85 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisment

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले लखपत सिंह (43), सुरेश (24) और प्रकाश पुरी (39) के अलावा उत्तराखंड के दाल चंद (36), असम की रहने वाली तस्लीमा बेगम (38) और दिल्ली के रहने वाले रवि प्रकाश (34) के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 101.62 किलोग्राम अफीम और दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी है.

85 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ किये जब्त

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा आरोपियों के पास से हवाला के 7.50 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 23 अप्रैल को चलाए गए पहले अभियान में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि लखपत और सुरेश दाल चंद के एक जानकार को अफीम की आपूर्ति करने के लिए अपने ट्रक में सुबह 10 बजे के आसपास संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाएंगे.

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के विशेष आयुक्त एच जी एस धालीवाल ने कहा, ‘‘छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखपत के कब्जे से कुल 5.31 किलो अफीम बरामद की गई और 96.31 किलो अफीम, जिसे नारियलों से भरी 682 बोरियों के बीच छुपाकर रखा गया था, उसे ट्रक से बरामद किया गया’’. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के बयानों के आधार पर एक टीम उत्तराखंड के किच्छा गई और गिरोह के प्रमुख सदस्य दाल चंद को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

बाद में गिरोह के एक अन्य सदस्य पुरी को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया और उसके घर से 7.5 लाख रुपये जब्त किए गए. एच जी एस धालीवाल ने कहा, ‘‘लखपत ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच-छह साल से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था. बरामद की गयी अफीम को उसने दाल चंद के निर्देश पर झारखंड के आपूर्तिकर्ता से खरीदा था’’. उसने बताया कि चंद ने उन्हें झारखंड के विभिन्न स्थानों से खेप प्राप्त करने का निर्देश दिया. वह अफीम को नारियल की बोरियों के बीच छुपा कर रखता था.

ये भी पढ़ें:

MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Advertisment
crime news delhi police drugs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें