Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) में जांच एजेंसी NIA ने राजस्थान और हरियाणा में छापे मारी की है.
गोगामेड़ी हत्या मामले में जांच एजेंसी द्वारा कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह राजस्थान और हरियाणा के 31 जगहों पर छापेमारी की गई है.जांच एजेंसी NIA की तलाशी फिलहाल जारी है.
पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित खबर:
Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी कांड के दौरान गोली लगने से घायल सुरक्षा गार्ड की उपचार के दौरान मौत
NIA को सौंपा था जांच का जिम्मा
राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की हत्या के मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को जिम्मा दिया था.
जानकारी के मुताबिक करणी सेना प्रमुख की हत्या में कई हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर्स के शामिल हैं .
जिस वजह से गोगामेड़ी हत्या मामले में NIA द्वारा कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई थी .
शूटर्स से हुई पूछताछ के बाद राजस्थान समेत चार राज्यों में छापेमारी की गई है. एनआईए ने कुल 31 जगहों पर छापेमारी की है.
इस छापेमारी में अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
संबंधित खबर:
Sukhdev Singh Gogamedi: भोंडसी जेल के तीन कैदियों को लिया हिरासत में, जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
10 दिसंबर को चंडीगढ़ से हुए थे आरोपी गिरफ्तार
बता दें दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था.
जिसमें करणी सेना प्रमुख की हत्या मामले में शामिल दो शूटर, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी और एक सहयोगी उधम को 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था.
इसके अलावा हत्या की साजिश रचने वालों में से एक रामवीर जाट को भी गिरफ्तार हुआ था.
ये भी पढ़ें:
Hit and Run Law: प्रदेशभर में जारी ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म, आज से फिर सड़कों पर दौड़ेंगी बसें