Advertisment

Haryana Nuh Violence Update: नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

Haryana Nuh Violence Update: हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में सबसे ज्यादा किसी की चर्चा हुई तो वो हैं फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान।

author-image
Bansal news
Haryana Nuh Violence Update: नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

Haryana Nuh Violence Update: हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में सबसे ज्यादा किसी की चर्चा हुई तो वो हैं फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान। हरियाणा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। गिरफ्तारी से राहत की मांग लिए विधायक खान पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट पहुंचे थे।

Advertisment

कोर्ट को पुलिस ने बताया कि उचित छानबीन के आधार पर ही उन्हें आरोपी बनाया गया था। पुलिस के पास कथित रूप से उनके फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूत हैं।

मामन खान ने हाई कोर्ट से कहा कि मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है। जिस दिन हिंसा भड़की उस दिन वह नूंह में नहीं थे। उनके वकील ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पता चला है कि एफआईआर में उनका नाम है।

31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शोभा यात्रा पर कथित रूप से हमला हुआ था। इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई। इसकी आग गुरुग्राम और आसपास के इलाकों तक फैल गई। इस दौरान गुरुग्राम में एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई और हिंसा में कुल 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई।

Advertisment

मामन खान की एसआईटी बनाने की मांग

विधायक मामन खान पर 4 सितंबर को एफआईआर दर्ज करने की बात सामने आई थी। नूंह पुलिस ने उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए दो बार बुलाया लेकिन वह जांच टीम के सामने हाजिर नहीं हुए। इस बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें सर्दी-बुखार हो गया था।

एफआईआर के बारे में उन्हें गुरुवार को पता चला। मामन खान कोर्ट से आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने की मांग की थी। पूरे मामले को इसी टीम को ट्रांसफर करने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से टीम को स्वतंत्र रूप से काम करने का आदेश देने की मांग की थी।

विधायक खान का दावा- हिंसा के दौरान नूंह में नहीं था

सरकारी वकील ने इसपर कहा कि एसआईटी टीम पहले से बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, विधायक खान 31 अगस्त को समन पर हाजिर नहीं हुए। अपनी याचिका में विधायक ने बताया कि उन्हें सर्दी बुखार हो गया था और ऐसे में वह नहीं आ सकते थे। उन्होंने यह भी बताया कि 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच वह नूंह में नहीं थए।

Advertisment

वह गुरुग्राम स्थित अपने घर पर थे। सरकारी वकील ने सुनवाई के बाद कहा कि सबूत खान के दावे के खिलाफ हैं। उनकी कॉल रिकॉर्डिंग फोन टावर के लोकेशन के जरिए ट्रैक की गई और विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी का भी इस मामले में बयान है, जो खान के दावे को झूठा साबित करते हैं।

Nuh violence case, Nuh violence, MLA Maman Khan, Haryana Police, कांग्रेस विधायक मामन खान, ग्रेस विधायक मामन खान, नूंह हिंसा, मोनू मानेसर, बजरंग दल, Monu Manesar, Bajrang Dal

ये भी पढ़ें: 

Property Rights: दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पिता की हो जाए मौत तो तलाकशुदा बेटी को नहीं मिलेगा प्रॉपर्टी में हिस्सा

Advertisment

Weather Update Today: उत्‍तराखंड से मध्‍य प्रदेश तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Chardham Yatra 2023: डीलक्स ट्रेन से 186 यात्री चारधाम के लिए रवाना, पढ़ें पूरी खबर

Congress: ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेगी कांग्रेस, इस तारीख को होना है मतदान

रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश

Haryana Police bajrang dal बजरंग दल Nuh violence नूंह हिंसा Monu Manesar MLA Maman Khan Nuh violence case कांग्रेस विधायक मामन खान ग्रेस विधायक मामन खान मोनू मानेसर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें