Advertisment

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई ! 20 राशन दुकान सस्पेंड , 202 को नोटिस

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई ! 20 राशन दुकान सस्पेंड , 202 को नोटिस Big action after the order of the Chief Minister! 20 ration shops suspended, notice to 202 sm

author-image
Bansal News
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई ! 20 राशन दुकान सस्पेंड , 202 को नोटिस

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य की राशन की दुकानों के औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के आधार पर जहां 17 दुकानें रद्द कर दी गई हैं वहीं 20 डीलरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राशन की 202 दुकानों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। झारखंड सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिला स्तर पर नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के आधार पर हजारीबाग में राशन की तीन अनुज्ञप्ति रद्द की गयी जबकि 17 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Advertisment

विज्ञप्ति के अनुसार, लोहरदगा की 13 दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी एवं 19 राशन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सरायकेला- खरसावां में पांच दुकानों को निलंबित किया गया एवं 22 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। विज्ञप्ति के अनुसार, रांची में 14 दुकानों को कारण बताओ नोटिस निर्गत हुआ। निरीक्षण के दौरान मुख्यरूप से राशन कार्ड, वितरण, अनाज उठाव, कार्ड धारियों की संख्या, स्टॉक, मिलान पंजी एवं आधिकारिक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।

ration shop Big action after the order of the Chief Minister! 20 ration shops suspended notice to 202 ration dukan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें