Advertisment

Big Accident : मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, पुलिया में गिरी बस, 28 यात्री घायल

Big Accident : मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, पुलिया में गिरी बस, 28 यात्री घायल Big accident in Madhya Pradesh bus fell in culvert, 28 people injured vkj

author-image
deepak
Big Accident : मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, पुलिया में गिरी बस, 28 यात्री घायल

Big Accident : मध्यप्रदेश से सुबह सुबह एक बुरी खबर समाने आई है। बीती रात 11 बजे करीब एक यात्रियों से भरी बस पुलिया में गिर गई। इस हादसे में 28 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। हालांकि हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नही है। घटना भूखीमाता-मुल्लापुरा मार्ग की बताई जा रही है।

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे यात्रियों से भरी एक बस पलटी खाकर पुलिया में गिर गई। जैसे ही बस पुलिया में गिरी तो चीख पुकार मच गई। हादसे में 28 लोग घायल हो गए है। वही कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस एसएन ट्रेवल्स की है, बस इंदौर से राजकोट जा रही थी।

हादसे में घायल लोगों को महाकाल थाना पुलिस ने‎ जिला अस्पताल‎ में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि रास्ते में अंधेरा होने के चलते बस ने नियंत्रण खो दिया था। इसके अलावा बस की स्पीड भी अधिक थी। फिलहाल अभीतक हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

ujjain ujjain road accident ujjain news accident in ujjain today bus accident in ujjain ujjain accident ujjain accident news ujjain bus accident ujjain news car accident ujjain news truck accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें