Advertisment

रोड निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, पांच मजदूरों को लगा करंट, तीन की मौत

रोड निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, पांच मजदूरों को लगा करंट, तीन की मौत Big accident during road construction, five laborers got electrocuted, three died sm

author-image
Bansal News
रोड निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, पांच मजदूरों को लगा करंट, तीन की मौत

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक कंक्रीट मिश्रण मशीन के बिजली के तार के संपर्क में आने से उसमें करंट आ गया जिसकी चपेट में आ कर तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम को खमरिया गांव में हुई जब ये मजदूर काम खत्म करने के बाद मिश्रण मशीन को कहीं और ले जा रहे थे।

Advertisment

उन्होंने बताया, ‘‘मशीन से, बिजली का एक हाईटेंशन तार छू गया जिससे उसमें करंट आ गया। इस घटना में पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया और दो का इलाज हो रहा है।’’ अधिकारी के अनुसार, यह सड़क निर्माण कार्य खमरिया गांव में ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है। सक्ती को जांजगीर-चांपा से अलग कर पिछले साल नया जिला बनाया गया था।

chhattisgarh news Chhattisgarh Hindi Samachar Chhattisgarh News in Hindi Latest Chhattisgarh News in Hindi Chhattisgarh crime laborers died due to electrocution laborers engaged in road construction sakti news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें