Advertisment

G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए आज शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।

author-image
Bansal news
G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए आज शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली पहुंचकर पीएम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक वह आईटीसी मौर्य होटल में रुकेंगे। साथ ही वह उसी दिन उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Advertisment

बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी20 के एजेंडे, विशेष रूप से आर्थिक सहयोग और बहुपक्षीय निवेश के अवसरों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस बात की बहुत कम संभावना है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बिडेन जलवायु और चल रहे यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे।

शनिवार को जी 20 के सत्रों में लेंगे हिस्सा इसके बाद शनिवार का दिन भी बाइडेन के लिए काफी व्यवस्त रहेगा। इस दिन भी वह पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेगें मेजबानी

इसके बाद, वह जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दो महत्वपूर्ण सत्रों 'वन अर्थ' और 'वन फैमिली' में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त वह वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी पर केंद्रित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिन का समापन अन्य G20 नेताओं के साथ रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा।

Advertisment

रविवार को जाएंगे राजघाट

रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति साथी जी20 नेताओं के साथ राजघाट स्मारक का दौरा करेंगे। इसके बाद, बाइडेन नई दिल्ली से हनोई, वियतनाम के लिए रवाना होंगे। हनोई में उनकी मुलाकात वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग से होगी। इसके बाद महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के साथ एक बैठक होगी, जहां दोनों नेता अपना बयान देंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ बाइडेन अपनी यात्रा का समापन करेंगे।

अमेरिका का बयान

इससे पहले बुधवार को व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने वाशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बाइडेन कल रवाना हो रहे हैं, और वह उन महत्वपूर्ण पहलों को लेकर बहुत उत्साहित हैं जिनका वह जी20 में समर्थन करेंगे।

विकासशील देशों के लिए आर्थिक अवसर

बाइडेन का ध्यान विकासशील देशों के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने, जलवायु से लेकर प्रौद्योगिकी तक अमेरिकी लोगों के लिए प्रमुख प्राथमिकताएं तय करने, जी20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को एक व्यावहारिक, यदि महत्वपूर्ण नहीं तो मंच के रूप में दिखाने पर होगा।'

Advertisment

किर्बी ने ये भी कहा

उन्होंने कहा कि हम भारत के जी20 की अध्यक्षता के दौरान प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व के लिए आभारी हैं। किर्बी ने बताया कि राष्ट्रपति निश्चित रूप से नई दिल्ली में उनके आगमन के तुरंत बाद प्रधान मंत्री के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

‘G20 को पहले से भी और अधिक मजबूत बनाएगी

किर्बी ने कहा, 'हम G20 के सबसे नए स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। और हमारा मानना है कि अफ्रीकी संघ की आवाज G20 को पहले से भी और अधिक मजबूत बनाएगी।' उन्होंने उम्मीद जताई कि जी20 देश संयुक्त बयान जारी कर सकेंगे।

बता दें कि नई दिल्ली में नौ और दस सितंबर को जी20 सम्मेलन होने जा रहा है। G20 विश्व की 20 सबसे विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का अंतरसरकारी फोरम है। इस समूह के सदस्य देशों की जीडीपी कुल वैश्विक जीडीपी का लगभग 85 फीसदी है।

Advertisment

यहां ठहरेंगे विदेशी मेहमान

दिल्ली के 23 तो एनसीआर के नौ होटलों में ठहराने का प्लान बनाया गया है, जिन जगहों पर विदेशी मेहमान रुकेंगे।

उसमें ओबरॉय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या, ताज मान सिंह होटल, लीला पैलेस, ताज पैलेस, अशोका होटल ,ललित, शांगरीला, हयात रीजेंसी, ली मेरिडियन, विवांता ताज, शेरेटन, द सूर्या, होटल पुलमैन, जेडब्ल्यू मेरियट होटल, इरोस होटल, रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, क्लेरिज, लीला एंबिएन्स गुरुग्राम, ट्राइडेंट गुरुग्राम, द ओबरॉय गुरुग्राम, ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, हयात रीजेंसी गुरुग्राम, आईटीसी ग्रैंड भारत गुरुग्राम, द लीला एंबियं कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में अब भी सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से शुरू होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, 12 सितंबर को जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी

Shri Krishna Janmashtami: मप्र में यहां विराजते हैं मूंछों वाले श्रीकृष्ण, जन्माष्टमी पर उमड़ता है भक्तों का सैलाब

covid 19 india White House US Biden G20 summit Andrew’s air base
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें