Advertisment

शपथ लेने के बाद बाइडन पहले संबोधन में देशवासियों को एकजुटता का देंगे संदेश

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 जनवरी (भाषा) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद जो बाइडन देशवासियों को अपने पहले संबोधन में एकजुटता का संदेश देंगे। नव निर्वाचित राष्ट्रपति के करीबी सलाहकारों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

सलाहकारों के अनुसार शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में बाइडन महामारी के कारण अप्रत्याशित संकट के दौरान देश को एक साथ लाने की जरूरत पर बात करेंगे। बाइडन को चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) के वेस्ट फ्रंट में दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

नाम न जाहिर करने की शर्त पर मंगलवार को उनके सलाहकारों ने बताया कि बाइडन लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिका के सामने पेश अभूतपूर्व चुनौतियों से निपटने में सहयोग की अपील करेंगे।

बाइडन अपने कार्यकाल में अमेरिकी जनता के साथ काम करने को लेकर अपने दृष्टिकोण और अपेक्षाओं को साझा करेंगे। उनका भाषण एकजुटता के विषय पर आधारित होगा। सलाहकारों ने बताया कि यह भाषण 20-30 मिनट का हो सकता है और इसका विषय ‘अमेरिका यूनाइटेड’ होगा।

Advertisment

सलाहकारों ने कहा, ‘‘ जैसा कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी कहा था अगर अमेरिका एकजुट रहे तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह देश नहीं कर सकता है।’’

बाइडन का भाषण लिखने वाले भारतीय अमेरिकी विनय रेड्डी हैं। वह ओहायो के डेटन में पले-बढ़े हैं और उप राष्ट्रपति के रूप में बाइडन के 2013-17 के कार्यकाल के दौरान वह उनके मुख्य भाषण लेखक थे। रेड्डी ऐसे पहले भारतीय अमेरिकी व्यक्ति हैं जो राष्ट्रपति के भाषण लेखक के तौर पर नियुक्त हुए हैं।

भाषा स्नेहा सुरभि

सुरभि

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें