Advertisment

Gina Raimondo Commerce Secretary: बाइडन ने रोड आइलैंड की गवर्नर रायमोंडो को वाणिज्य मंत्री नामित किया

Gina Raimondo Commerce Secretary: बाइडन ने रोड आइलैंड की गवर्नर रायमोंडो को वाणिज्य मंत्री नामित किया

author-image
Bhasha
Gina Raimondo Commerce Secretary: बाइडन ने रोड आइलैंड की गवर्नर रायमोंडो को वाणिज्य मंत्री नामित किया

Image Source: GinaRaimondo Twitter

वाशिंगटन, आठ जनवरी (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने रोड आइलैंड की गवर्नर जीना रायमोंडो (Gina Raimondo) को वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) का नेतृत्व करने के लिए चुना है जो व्यापार नीति तय करने में उनकी मदद करेंगी और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के विकास के लिए अवसरों को प्रोत्साहित करेंगी।

Advertisment

रायमोंडों बड़ी निवेशक रह चुकी हैं। गवर्नर पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले वह राज्य के राजकोष मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं। अब तक उनको बाइडन प्रशासन (Biden administration) में स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी देने के कयास लगाए जा रहे थे।

रायमोंडो ने पिछले महीने कहा था कि वह रोड आइलैंड में ही रहेंगी और कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से निपटने पर ध्यान केंद्रित रखना जारी रखेंगी।

बाइडन ने बृहस्पतिवार को रायामोंडो को यह जिम्मेदारी देने की घोषणा की। उन्होंने यह कदम मीडिया में रायमोंडो के चुनाव की जानकारी लीक होने के बाद उठाया। रायमोंडो की नियुक्ति की पुष्टि सीनेट द्वारा किए जाने की जरूरत होगी।

Advertisment

बाइडन ने श्रम मंत्रालय के लिए बोस्टन के महापौर मार्टी वाल्श और लघु कारोबार प्रशासन के लिए कैलिफोर्निया की अधिकारी इसाबेल गुजमैन को भी नामित करने की घोषणा की।

एपी धीरज शाहिद

शाहिद

Bansal News International News Joe Biden US News International Hindi News US Hindi News Gina Raimondo Gina Raimondo Commerce Secretary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें