Advertisment

Ukraine Crisis: पुतिन के साथ बैठक के लिए तैयार हैं बाइडन, रखी ये शर्त

Ukraine Crisis: पुतिन के साथ बैठक के लिए तैयार हैं बाइडन, रखी ये शर्त biden-is-ready-for-a-meeting-with-putin-

author-image
Bansal Desk
Ukraine Crisis: पुतिन के साथ बैठक के लिए तैयार हैं बाइडन, रखी ये शर्त

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस अगर यूक्रेन पर हमला नहीं करे तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ ‘‘सैद्धांतिक रूप से’’ बैठक करने को तैयार हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मध्यस्थता से यह स्थिति बनी है। अमेरिका ने लगातार आगाह किया है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है और साथ ही रूस के ऐसा करने पर उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी दी है। उधर, रूस ने यूक्रेन पर हमला करने के अमेरिकी दावों को खारिज किया है।

Advertisment

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि हम हमला शुरू होने के क्षण तक कूटनीतिक समाधान तलाश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ साकी ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी इस सप्ताह यूरोप में मुलाकात कर सकते हैं, बशर्ते रूस सैन्य कार्रवाई की तरफ नहीं बढ़े। साकी ने एक बयान में कहा, ‘‘अगर बैठक के बाद हमला नहीं हो तो राष्ट्रपति बाइडन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सैद्धांतिक रूप से बैठक करने को तैयार हैं, । हम कूटनीतिक रास्ते पर चलने को हमेशा तैयार हैं। ’’

साकी ने कहा कि बाइडन ने मैक्रों से रविवार को बात की थी और दोनों नेताओं ने यूक्रेन की सीमाओं पर रूस के सैनिकों की तैनाती के जवाब में कूटनीतिक और प्रतिरोधात्मक प्रयासों पर चर्चा की। वहीं, राष्ट्रपति मैक्रों के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने बाइडन और पुतिन के साथ वार्ता की और एक बैठक का प्रस्ताव रखा जोकि दोनों नेताओं के बीच होगी। बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति बाइडन और राष्ट्रपति पुतिन ने सैद्धांतिक बैठक पर सहमति जतायी है। साथ ही कहा गया कि बैठक का सार ब्लिंकन और लावरोव की 24 फरवरी को प्रस्तावित बैठक में तैयार किया जाएगा। बयान में जोर दिया गया कि यह बैठक इसी शर्त पर हो सकती है कि रूस यूक्रेन पर हमला नहीं करे।

रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक की संभावना से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सोमवार को कहा कि पुतिन और बाइडन के बीच किसी भी समय फोन पर बातचीत या बैठक को लेकर निर्णय लिया जा सकता है लेकिन इस समय इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, ''अगर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों को उपयुक्त लगता है तो बैठक संभव है।'

Advertisment

’एक अनुमान के अनुसार, यूक्रेन की सीमाओं पर रूस ने अपने 1,50,000 सैनिकों की तैनाती की है, जबकि 30 जनवरी तक वहां एक लाख सैनिक ही थे। साकी ने कहा, ‘‘अगर रूस ने युद्ध का रास्ता चुना तो हम त्वरित एवं गंभीर कार्रवाई करने को भी तैयार हैं। वर्तमान में, रूस तेजी से यूक्रेन पर व्यापक स्तर पर हमला करने की तैयारी कर रहा है।’’ इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ‘सीएनएन’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि राष्ट्रपति बाइडन युद्ध को रोकने के लिए पुतिन के साथ किसी भी जगह और किसी भी समय, किसी भी प्रारूप में बातचीत करने के लिए तैयार हैं। ब्लिंकन ने कहा था, ‘‘ जैसा हमने पहले ही कहा है कि हर कदम आक्रमण की आशंका उत्पन्न कर रहा है। ये सभी उकसावे की कार्रवाई है, ताकि अपने कदमों को उचित ठहराया जा सके।’’ गौरतलब है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया था। उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है। साथ ही यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है। कीव की आबादी करीब 30 लाख है।

Joe Biden putin crisis russia ukraine russia ukraine border russia ukraine conflict russia ukraine tension russia ukraine tensions russia ukraine war ukraine ukraine border ukraine russia war russia ukraine news russia vs ukraine russia war ukraine ukraine crisis ukraine russia ukraine russia border ukraine russia conflict ukraine vs russia Russia-Ukraine Crisis ukraine and russia ukraine russia tension ukraine conflict ukraine-russia crisis joe biden on ukraine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें