Advertisment

H-1B Visa: बाइडन सरकार करने जा रही H1B वीजा कार्यक्रम में बदलाव, जानिए छात्रों पर क्या होगा असर

अमेरिका की बाइडन सरकार विदेशी कर्मचारियों को यूएसए में काम करने के लिए जारी किए जाने वाले एच1बी वीजा कार्यक्रम में बदलाव करने जा रही है।

author-image
Bansal news
Israel-Hamas War: 18 अक्टूबर को इजराइल की यात्रा करेगें राष्ट्रपति बाइडन, जानें खबर

H-1B Visa: अमेरिका की बाइडन सरकार विदेशी कर्मचारियों को यूएसए में काम करने के लिए जारी किए जाने वाले एच1बी वीजा कार्यक्रम में बदलाव करने जा रही है। यह बदलाव विदेशी कर्मचारियों की क्षमता को बेहतर करने, विदेशी छात्रों को ज्यादा लचीलापन मुहैया कराने और गैर अप्रवासी कामगारों को काम के बेहतर हालात देने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

Advertisment

नए नियमों को आगामी 23 अक्तूबर को 'यूएस सिटिजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेस' द्वारा 'फेडरल रजिस्टर' में प्रकाशित कर दिया जाएगा।

क्यों हो रहे बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एच1बी वीजा की तय संख्या यानी कि 60 हजार की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। फिलहाल अमेरिकी सरकार ने नियमों में बदलावों पर लोगों की प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने बताया कि प्रस्तावित बदलावों का उद्देश्य पात्रता आवश्यकताओं को बेहतर करना, कार्यक्रम दक्षता में सुधार करना, नियोक्ताओं और कर्मचारियों को ज्यादा फायदा और लचीलापन प्रदान करना और अखंडता उपायों को मजबूत करना है।

बता दें कि एच1बी वीजा कार्यक्रम की मदद से अमेरिकी नियोक्ता, अमेरिकी कर्मचारियों के सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए, अपनी व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए विदेशी कुशल कर्मचारियों को नियुक्त कर सकता है।

Advertisment

किए गए हैं ये बदलाव

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव एलेजांदरो एन मेयरकास ने एक बयान में बताया कि जो बाइडन-कमला हैरिस प्रशासन की प्राथमिकता वैश्विक टैलेंट को आकर्षित करना, मौजूदा कर्मचारियों पर पड़ रहे बोझ को कम करना और इमीग्रेशन सिस्टम में धोखाधड़ी को रोकना है।

अभी जो प्रक्रिया है, उसमें एक उम्मीदवार कई नामांकन कर सकता है, ऐसे में उसके ही चुने जाने की संभावना बढ़ जाती है। अब नए प्रस्ताव के तहत एक व्यक्ति एक ही नामांकन कर सकेगा, ऐसे में ज्यादा लोगों को मौके मिलेंगे। साथ ही विशेषज्ञ पद के लिए पात्रता में संशोधन किया गया है ताकि निर्णायकों के बीच चुनाव को लेकर कोई भ्रम ना रहे।

हालांकि जरूरी डिग्री क्षेत्र के बीच सीधा संबंध होना चाहिए। साथ ही स्टूडेंट वीजा पर गए अमेरिका गए छात्रों के लिए एच1बी वीजा की पात्रता को भी लचीला बनाया गया है।

Advertisment

h1b visa programme, what is h1b visa, usa f1 visa, indian in usa, h1b visa limit, Usa, joe biden, h1b visa, World News in Hindi

ये भी पढ़ें:

Today History: आज के दिन ही नेताजी ने बनाई थी आजाद हिंद सरकार, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Gaganyaan Test Flight: क्यों रोकी गई मिशन गगनयान के क्रू मॉड्यूल की लांचिंग? जानें ISRO चीफ ने क्या कहा, अब इस समय होगी लॉन्चिंग

Advertisment

Premium Bus Service: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ‘प्रीमियम बस सेवा’ को दी मंजूरी, इन खास सुविधाओं से होंगी लैस

Weather Update Today: इन 3 राज्यों में बारिश की आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

World News in Hindi Joe Biden USA H1B visa "h1b visa programme h1b visa limit indian in usa usa f1 visa what is h1b visa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें