Advertisment

BollywoodDebut: Bhuvan Bam का Bollywood Debut,Karan Johar ने किया ऑफर!

author-image
Ujjwal Jain

यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं....उन्होंने सोशल मीडिया पर एग्रीमेंट की फोटो शेयर कर यह खुशखबरी दी कि वे धर्मा की फिल्म ‘कुकू की कुंडली’ में वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगे...इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं.... भुवन की पोस्ट पर राघव जुयाल और राजकुमार राव जैसे सितारों ने कॉमेंट कर उन्हें बधाई दी और लिखा—“ये तो बस शुरुआत है।” अपने फैंस को प्रेरित करते हुए भुवन ने कहा—“सपने देखा करो, क्योंकि सपने सच होते हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें