Advertisment

भूटिया ने कहा, यूनाईटेड सिक्किम की टीमें दोबारा शुरू होंगी

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

गंगटोक, चार जनवरी (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया के स्वामित्व वाले यूनाईटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब (यूएसएफसी) ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपनी सीनियर और जूनियर दोनों टीमों दो दोबारा शुरू करेगा और उसका लक्ष्य इंडियन सुपर लीग को राज्य में लाने का है।

Advertisment

राज्य के शीर्ष फुटबॉल क्लब ने कहा कि वह अपने जमीनी स्तर के कार्यक्रम पर भी ध्यान देगा।

क्लब के वरिष्ठ प्रबंधक अर्जुन राय ने कहा कि उनके सभी सदस्य, सहयोगी और खिलाड़ी चाहते थे कि क्लब प्रबंधन सीनियर टीम को नहीं चलाने के अपने शुरुआती फैसले को वापस ले।

राय ने कहा, ‘‘क्लब अब सीनियर और जूनियर दोनों स्तर की फुटबॉल पर ध्यान देगा।’’

Advertisment

उन्होंने साथ ही बताया कि क्लब इस साल से अंडर-13 और अंडर-16 लीग में खेलने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के समक्ष आवेदन करेगा।

भूटिया ने कहा, ‘‘यूर्नाटेड सिक्किम वह क्लब था जो आईलीग को राज्य में लेकर आया। इसके मुकाबले पालजोर स्टेडियम में खेले जाते थे और अब हम इंडियन सुपर लीग को सिक्किम में लाना चाहते हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें