Advertisment

Train Cancel: भुसावल-कटनी ट्रेन कैंसिल, 20-21 जून को भुसावल ने नहीं चलेगी, 21-22 जून को कटनी से रहेगी रद्द

Train Cancel Bhusaval Katni Express: भुसावल-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन 20 से 22 जून के बीच आंशिक रूप से रद्द। ट्रेन नंबर 19013 और 19014 भुसावल और कटनी से तय तारीखों को नहीं चलेगी। रेलवे ने रखरखाव कार्य को बताया कारण।

author-image
BP Shrivastava
Train Cancel Bhusaval Katni Express

Train Cancel Bhusaval Katni Express

हाइलाइट्स

  • भुसावल-कटनी-भुसावल ट्रेन दो दिन रहेगी कैंसिल
  • भुसावल-कटनी 19013 ट्रेन 20-21 जून को रद्द
  • कटनी-भुसावल 19014 ट्रेन 21-22 को निरस्त
Advertisment

Train Cancel Bhusaval Katni Express: वेस्ट सेंटर रेलवे ने भुसावल-कटनी-भुसावल ट्रेन को दो दिन के लिए आंशिक रूप से कैंसिल किया है। इसलिए ट्रेन नंबर 19013 यानी भुसावल- कटनी एक्सप्रेस 20 और 21 जून को भुसावल ने नहीं चलेगी। इसी तरह यह ट्रेन 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 21 और 22 जून को कटनी से नहीं चलेगी।

publive-image

642 किमी दूरी तय करती है ट्रेन

भुसावल- कटनी एक्सप्रेस (19013) भुसावल जंक्शन से कटनी मुरवारा तक चलती है। यह भुसावल जंक्शन स्टेशन (बीएसएल) से प्रस्थान करती है। ट्रेन दिन में सुबह 11:15 भुसावल से चलकर दूसरे दिन सुबह 5 बजे कटनी स्टेशन (KTE) पर पहुंचती है। यह ट्रेन 642 किमी की दूरी तय करती है। यह एक नॉन-सुपरफास्ट ट्रेन है। इसमें थर्ड एसी (3A) और स्लीपर (SL) क्लास हैं। यह ट्रेन रोजाना चलती है।

ये भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी हो सकती है लेस्बियन, ज्योतिषाचार्य का चौंकाने वाला दावा, राजा के मर्डर में एक और महिला

Advertisment

कटनी से सुबह 6:35 बजे चलती है

यह ट्रेन वापसी में 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस (KTE BSL EXP) होती है। यह ट्रेन 12:40 बजे कटनी जंक्शन से रवाना होती है और अगले दिन 06:35 बजे भुसावल जंक्शन पहुंचती है। इस दौरान यह ट्रेन 17 घंटे 55 मिनट का समय लेती है और 61 स्टेशनों पर रुकती है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BJP MLA Vande Bharat Video: विधायक के समर्थकों ने बुजुर्ग से की मारपीट, वंदे भारत ट्रेन में झांसी स्टेशन की घटना, वीडियो

Advertisment

BJP MLA Vande Bharat Video

BJP MLA Vande Bharat Video: वंदे भारत ट्रेन में यूपी के बीजेपी विधायक के समर्थकों ने एक बुजुर्ग के साथ निर्ममता से मारपीट की। उनके शरीर पर कई जगह से खून निकलता दिखाई दे रहा है। आरोपी विधायक राजेश सिंह बबीना से विधायक हैं। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों को बुलाकर झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर बुजुर्ग से मारपीट की। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश नायक ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए वीडियो अपने X पर पोस्ट किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

railway news Train Cancel Bhusaval Katni Express Bhusaval Katni Express Cancel Train No 19013 Cancelled Train No 19014 will not run Train Cancelled in June West Central Railway Information Katni Railway News Bhusaval Railway Update Railway Train Cancelled List June 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें