BHOPAL: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आंगे कहा कि यह बात सही है कि कमलनाथ सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी थी हमारे मुख्यमंत्री जी ने यह योजना चलाई थी। और यह योजना कई वर्षो से योजना चल रही थी।कल से तीर्थ दर्शन योजना की शुरुवात हो रही है।मुख्यमंत्री खुद तीर्थ दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ जा रही ट्रेन को रानीकमलापति स्टेशन से रवाना करेंगे।प्रदेश के लाखों लोग जो आर्थिक कारणों से तीर्थ दर्शन नही कर पाते है.उन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा।CM TEERTH DARSHAN YOJNA/Bhuppendra Siingh ON RESERVATION
ओबीसी आरक्षण पर की बात
कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह बोले कहा कि कांग्रेस का किसी वर्ग से लेना देना नहीं है। ‘कांग्रेस सिर्फ वोट पाने के लिए लोगों को भ्रमित करने का काम करती है’ कांग्रेस ने एसटी, एससी, ओबीसी और मुस्लिमों के नाम पर सिर्फ राजनीति की है। ‘कांग्रेस की कोशिश होती है, किसी भी तरह से समाज को बांटकर राज करो’ जब तक कांग्रेस की सरकार देश और प्रदेश में रही है, ओबीसी के लिए क्या किया? ‘ओबीसी के लिए जो भी निर्णय हो रहे हैं, वो भाजपा की सरकार में हो रहे हैं ‘कांग्रेस ने तो कोर्ट में लिखकर दिया था कि ओबीसी की आबादी ही कुल 14 प्रतिशत है’ मुख्यमंत्री शिवराज जी ने पिछड़ा वर्ग संवैधानिक आयोग बनाया। ‘आयोग से अधिकृत जनगणना आ जाएगी, उसके आधार पर वैधानिक रूप से ओबीसी आरक्षण मिल जाएगा’ ‘इस आधार पर निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाकर रहेंगे’
नौकरी में भी 27 प्रतिशत आरक्षण मिले, इसके लिए सरकार संकल्पित है। हम पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।BHOOPENDRA SINGH ON RESERVATION
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन पर बोले मंत्री भूपेन्द्र सिंह कि कांग्रेस का किसी वर्ग से लेना देना नहीं है।कांग्रेस सिर्फ वोट पाने के लिए लोगों को भ्रमित करने का काम करती है
कांग्रेस ने एसटी, एससी, ओबीसी और मुस्लिमों के नाम पर सिर्फ राजनीति की है।कांग्रेस की कोशिश होती है, किसी भी तरह से समाज को बांटकर राज करो,जब तक कांग्रेस की सरकार देश और प्रदेश में रही है, ओबीसी के लिए क्या किया? ‘ओबीसी के लिए जो भी निर्णय हो रहे हैं, वो भाजपा की सरकार में हो रहे हैं।कांग्रेस ने तो कोर्ट में लिखकर दिया था कि ओबीसी की आबादी ही कुल 14 प्रतिशत हैBhuppendra Siingh ON RESERVATION
पिछड़ा वर्ग संवैधानिक आयोग
आयोग के गठन के बारे में बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज जी ने पिछड़ा वर्ग संवैधानिक आयोग बनाया ।आयोग से अधिकृत जनगणना आ जाएगी, उसके आधार पर वैधानिक रूप से ओबीसी आरक्षण मिल जाएगा।‘इस आधार पर निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाकर रहेंगे।नौकरी में भी 27 प्रतिशत आरक्षण मिले, इसके लिए सरकार संकल्पित है।Bhuppendra Siingh ON RESERVATION
योजना संक्षिप्त में
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के 60 वर्ष से ज्यादा आयु वाले नागरिकों के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश में उपलब्ध सभी तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल पर निशुल्क तीर्थ यात्रा सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी के साथ तीर्थ यात्रा करने वाले नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि खाने-पीने की सामग्री, रुकने की व्यवस्था आदि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2022 के अंतर्गत वह सभी नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है या फिर 60% से ज्यादा विकलांग है वह अपने साथ अपनी देखभाल के लिए एक सहायक को भी ले जा सकते हैं।Bhuppendra Siingh ON RESERVATION