Advertisment

Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का आरोप- सरकार ही दे रही अंधविश्‍वास को बढ़ावा, इसके निवारण के लिए पहले चलते थे कार्यक्रम

Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का आरोप- सरकार ही दे रही अंधविश्‍वास को बढ़ावा, इसके निवारण के लिए पहले चलते थे कार्यक्रम

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार के नौ महीने के कार्यकाल में ही दो बड़ी घटना हो गई है। पहली घटना बलौदाबाजार और दूसरी कवर्धा में । इस पर कांग्रेस हमलावर है। इसको लेकर पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर बड़ा निशाना साधा है।

Advertisment

कवर्धा की घटना पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश में अंधविश्वास को बढ़ावा मिल रहा है। इसी के कारण प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

भूपेश ने आगे कहा कि प्रदेश में हुई अंधविश्‍वास (Chhattisgarh News) की घटना निंदनीय घटना है, ऐसी घटनाएं नहीं होना चाहिए। बीजेपी की विष्‍णुदेव साय सरकार अंधविश्‍वास को बढ़ावा दे रही है। इसलिए ऐसाी घटनाएं हो रही है। आगे उन्‍होंने कहा कि पहले सरकार की ओर से अंधविश्वास निवारण को लेकर कार्यक्रम चलाए जाते थे। जबकि अब इसको बढ़ावा देने का काम हो रहा है।

Advertisment

गृहमंत्री के जिले की घटना का जिम्‍मेदार कौन?

Bhupesh Baghel and Vijay Sharma

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी घर में आग (Chhattisgarh News) लगाकर तीन लोगों की हत्या की थी। एसपी ने इसे आत्‍महत्‍या करार दिया था। बाद में उसे हत्या बताया। अब फिर से इस तरह की घटना हुई है। ये बेहद गंभीर मसला है कि गृहमंत्री के जिले में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, और इसका जिम्‍मेदार कोई नहीं है।

वहीं उन्‍होंने कहा कि गृहमंत्री के क्षेत्र में दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। जहां कवर्धा (Chhattisgarh News) जिले में घर जलाकर हत्या कर देना दिल दहला देने वाली घटना है। इसके बाद भी किसी पर कोई एक्‍शन नहीं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि यह सरकार की लापरवाही है। वहीं उन्‍होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को मार के टांग दिया है और उस पर एक्‍शन हो जाता है तो दूसरी बड़ी घटनाएं घटित नहीं होती।

एक बच्‍चा गायब, गांव में पुलिस को नहीं घुसने दिया

कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में चार लोगों को घर में बांधकर जिंदा जला (Chhattisgarh News) दिया जाता है। एक बच्चा अभी तक लापता है। ऐसे में गांव में लोगों में आक्रोश इतना है कि पुलिस को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं एसपी को बंधक बना लिया गया। इस तरह की घटनाओं के बाद लोगों का विश्‍वास पुलिस से उठ गया है। इस मामले की जांच होना चाहिए, कि आखिर ऐसी स्थिति क्‍यों बनी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Vande Metro: अहमदाबाद-भुज पहली वंदे मेट्रो में यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी नहीं, सिर्फ इतना होगा न्यूनतम किराया

एक दिन में नहीं होती ऐसी घटनाएं

Bhupesh Baghel and Vishnudev Say

भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर (Chhattisgarh News) आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह मामले सामने आए हैं। ऐसी घटनाएं एक दिन में नहीं हो सकती है। इस तरह की घटनाएं घटित होने से पहले लोगों के मन में इस तरह की बातें पैठ करती है, इसके बाद ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

पुलिस की बड़ी लापरवाही: भूपेश

पूर्व सीएम बघेल ने आगे पुलिस की कार्यप्रणाली (Chhattisgarh News) पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्‍होंने आगे कहा कि बलौदा बाजार की घटना, जहां जैतखाम को क्षति पहुंचाने वालों को पहले ही पकड़ लिया जाता तो हिंसा नहीं भड़कती। कवर्धा में जादू-टोना के शक में एक परिवार के लोगों की हत्‍या कर ली जाती है।

Advertisment

आगे उन्‍होंने कहा कि इससे पहले भी मध्‍य प्रदेश के बॉर्डर पर एक ऐसी घटना हुई थी। उस घटना में किसी को टांग दिया था, उस घटना को भी गंभीरता से नहीं लिया और अनदेखी की गई। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

हर घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही ही घटना को बढ़ावा देते नजर आती है। पहले एक छोटी घटना होती है, इस पर पुलिस एक्‍शन नहीं लेती है, इसके बाद यह बड़ा रूप ले लेती है।

ये खबर भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2024: गणेश विसर्जन के दौरान गणेशजी के कान क्या बोलते हैं, खास होता है इसका असर, आप भी जान लें

Bhupesh Baghel chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news cg bjp CG Congress cg congress politics cg bjp politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें