रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के करीब पौने चार लाख अधिकारी-कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की तीसरी किस्त देगी। 1 नवंबर तक प्रदेश सरकार महंगाई भत्ते की किस्त जारी करेगी, जिससे की बाजार में 500 करोड़ रुपए आएंगे। इसके भुगतान से कोरोना संकट में कर्मचारी और उनके परिवार दीपावली अच्छे से मना पाएंगे।
हालांकि, डीए (DA) देने से सरकारी खजाने पर करीब 300 करोड़ रुपए का भार आएगा। वहीं एक किस्त के पेमेंट को लेकर सीएम भूपेश बघेल और एसीएस वित्त के बीच शुरुआती चर्चा हो चुकी है। बता दें एक किस्त रमन सरकार, दूसरी किस्त भूपेश सरकार दे चुके हैं। वहीं जनवरी 2019 से अटकी महंगाई भत्ते की तीसरी किस्त कर्मचारियों को अब मिलने जा रही है।
डीई ( ED ) की तीन किस्तों के पेमेंट को लेकर कर्मचारी संगठन ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। फिलहाल 1 नवंबर को किसानों को न्याय योजना का 1500 करोड़ रुपये का भगतान किया जाना है। इसके अलावा 7वें वेतनमान लागू होने के बाद तत्कालीन भाजपा सरका ने इसके एरियर्स का भुगतान 6 किस्तों में करने का ऐलान किया था। खबरों के मुताबिक उच्च स्तर पर विचार विमर्श के बाद कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का एरियर्स की पहल किस्त भी सरकार दे सकती है।