/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BHUPESH-AND-AMIT-SHAH.jpg)
रायपुर। फिल्म आदिपुरुष जब से रिलीज हुई है तब से लोगों ने कुछ डायलाग को लेकर नाराजगी जताई है। देशभर में जगह- जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे है।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आने से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। मामले में सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं। इस क्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शाह पर निशाना साधा है।
Amit Shah in Chhattisgarh: अमित शाह पहुंचे गायिका उषा बारले के घर, चखा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद
सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
फिल्म में भगवान राम की छवि हो रही खराब
बघेल का अनुरोध अमित शाह के गुरुवार को राज्य के दौरे के बीच आया है, जहां वह दुर्ग में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बघेल ने पहले राज्य के लोगों की ओर से अमित शाह का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया और बाद में उनसे यह कहते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया कि यह फिल्म भगवान राम की छवि को खराब करती है।
बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं द्वारा धन्यवाद दिया गया है और कहा गया है कि भगवान राम और भगवान की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। हनुमान जो लोगों के मन में हैं।
भूपेश बघेल ने अमितशाह को कहा
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'राम के ननिहाल में उनका स्वागत है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि रामायण और राम की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। जय सिया राम ।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1671781030515343360?s=20
ये भी पढ़े :
Korba News: सिटी मजिस्ट्रेट के बाबू का कारनामा, सुनवाई के बिना आरोपियों को भेजा जेल
22 June Ka Rashifal: मेष राशि के विवाह में आएंगी बाधा, गुरूवार का दिन इनके लिए होगा खास
SSC Recruitment 2023: SSC CPO सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन जल्द, जानें क्या होगी उम्र सीमा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें