/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ED-Raid-Update.webp)
हाईलाइट्स
- ईडी ने भूपेश बघेल के घर से 33 लाख रुपए नकद बरामद किए।
- 11 घंटे तक चली छापेमारी में दस्तावेजों और जेवरातों की जांच की गई।
- बघेल ने छापेमारी को राजनीतिक बताया और भाजपा पर निशाना साधा।
- कांग्रेस ने इसे सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का उदाहरण बताया।
Bhupesh Baghel ED Raid Update: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने भूपेश बघेल और उनके परिवार से 11 घंटे तक पूछताछ की।
इसके अलावा दस्तावेजों और सोने-चांदी के जेवरातों की जांच की, साथ ही परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की जानकारी ली। ईडी की टीम ने बघेल के घर से 33 लाख रुपए नकद बरामद किया है।
छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने की प्रेसवार्ता
छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा, "सुबह-सुबह ED के अधिकारी मेरे निवास पर पहुंच गए। उन्होंने मुझे विधानसभा जाने से रोका और मोबाइल फोन मांगा। जब मैंने मोबाइल नहीं दिया, तो उन्होंने मुझे बात करने से मना कर दिया। जांच में 33 लाख रुपए नकद मिला है, जिसका हिसाब हमने दिया है। मेरी पत्नी, बहू, बच्चों और बेटे की अलमारियां खंगाली गईं, लेकिन उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला।"
विधानसभा में सवाल पूछना अब अपराध : भूपेश बघेल
बघेल ने ED की इस कार्रवाई को राजनीतिक बताते हुए कहा, "विधानसभा में सवाल पूछना अब अपराध हो गया है। मैंने विधानसभा में विजय शर्मा से सवाल किया था, जिसके बाद ईडी को भेज दिया गया। यह छापा भाजपा की बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने मुझे प्रताड़ित करने, बदनाम करने और परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की। ईडी को कुछ नहीं मिला, इसलिए शाम तक छापेमारी खत्म हो गई।"
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस ने मुझे पंजाब का प्रभारी बनाया है, यह भी इस छापे की एक वजह हो सकती है। ईडी ने मेरे घर में कितनी संपत्ति है, इस बारे में पूछताछ की। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। भूपेश बघेल के हाथ को दबाने की ताकत किसी में नहीं है।"
ED रेड से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल
ED की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ की राजनीति (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने इसे BJP की साजिश बताया है, जबकि BJP ने कहा कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री के घर छापा पड़ा है। यह विपक्ष को दबाने की नीयत से की गई कार्रवाई है। हम सदन में जोरदार तरीके से आवाज उठाएंगे।
ईडी की यह कार्रवाई राज्य में राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। विपक्ष ने इसे सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का उदाहरण बताया है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बताया है।
भूपेश बघेल के घर ED रेड पर बवाल: भिलाई में नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे अधिकारी, कांग्रेसियों का हंगामा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhupesh-Baghel-ED-Raid-Protest-750x472.webp)
Bhupesh Baghel ED Raid Protest: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार सुबह छापेमारी की। इसके साथ ही उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी ED की टीम पहुंची। यह कार्रवाई शराब घोटाले (Bhupesh Baghel ED Raid Protest) और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी है। इस एक्शन के बाद कांग्रेस में आक्रोश है। विधानसभा से पूरा विपक्ष एकजुट होकर सीधे भिलाई पहुंच गया। जहां कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री धरने पर बैठे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें