/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mahadev-Satta-App-1.jpg)
Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहें हैं.अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. जिसमें बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर्स की तरफ से 508 करोड़ रुपए दिए गए थे.
ED के मुताबिक मामले में एक और व्यक्ति की संलिप्तता है, जिससे कई और खुलासे हो सकते हैं.
अफसरों को देने वाले पैसे का रखता था हिसाब
ED द्वारा इस मामले में एक राजदार को गिरफ्त में लिया गया है. बताया जा रहा है ये राजदार नेताओं और अफसरों को मिलने वाले पैसों का हिसाब रखता था.
जानकारी के मुताबिक इस राजदार को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसी आधार पर शुभम सोनी को महादेव ऐप का तीसरा संचालक मानते हुए प्रथम अभियोजन परिवाद में आरोपी माना गया है.
संबंधित खबर:
Mahadev Online Satta App: आरक्षक की पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस, कार्यालय में पेश होने की बात कही
पूछताछ में हुआ खुलासा
ED द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि शुभम सोनी ने असीम दास को 25 अक्टूबर, 2023 को दुबई बुलाया था।
जिसके बाद भूपेश बघेल तक रुपए पहुंचाने के लिए उसे नगदी पैसे दिए गए थे। इस बात का दावा दास के फोन से बरामद एक वॉयस मैसेज में किया गया है।
आरोप पत्र में शुभम सोनी,अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ ​​अतुल अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह यादव और असीम दास सहित कई अन्य आरोपी व्यक्तियों के नाम शामिल हैं।
मामले की पेशी 10 जनवरी को होगी।
ED का भूपेश बघेल को समन
महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ED ने समन भेजा है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1743590833239044116
भूपेश बघेल ने लगाया आरोप
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में उनपर लगे आरोप को राजनितिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया है. साथ ही उन्होंने एक्स के माध्यम से अपनी बात रखी है.
उन्होंने ट्वीट पर कहा है कि "प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है।
ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ़्तार कर रही है.
और उनसे दबावपूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के ख़िलाफ़ बयान दिलवा रही है।
इन बयानों में जो पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1743581739015188678?t=TeefYEF4QIHxer_YyFqMyw&s=08
संबंधित खबर:
Mahadev Online Satta App मामले में ED ने पेश की 1800 पन्नों की शिकायत
आरक्षक की पत्नी को मिला था नोटिस
ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर बदनाम हो चुके महादेव सट्टा एप को पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी द्वारा दुर्ग पुलिस के आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी को ने नोटिस भेजा गया था।
भीम सिंह यादव की पत्नी के घर नोटिस भेजकर ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.पुलिस अफसरों के मुताबिक सीमा यादव के खाते में कई बड़े ट्रांजेक्शन हुए थे।
ये भी पढ़ें:
MP News: रायसेन में फॉरेस्ट टीम पर हमला, अवैध रास्ते बंद करवा रहे डिप्टी रेंजर गंभीर घायल
Budget 2024 Exclusive: निर्मला सीतारमण पेश करेंगी देश का बजट, जानें जनता की 4 उम्मीदों के बारे में
Ration Scam Case: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाही, टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें