हाइलाइट्स
- चैतन्य बघेल के आवास से लगभग 33 लाख रुपये नकद जब्त
- भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को बताया राजनीतिक षड्यंत्र
- चैतन्य बघेल को ED ने कोई नोटिस नहीं दिया: भूपेश बघेल
ED ने 10 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। इस मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उनके बेटे चैतन्य बघेल को ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि नोटिस मिलेगा तो चैतन्य जरूर पेश होंगे। बता दें भिलाई-3 स्थित निवास पर ईडी ने चैतन्य बघेल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद खबरें आई थीं कि वे 15 मार्च को रायपुर स्थित ईडी कार्यालय जाकर बयान दर्ज कराएंगे। हालांकि, भूपेश बघेल ने इन दावों को पूरी तरह गलत बताया है।
अब तक ED का कोई नोटिस हम तक नहीं आया है, जिस दिन भी ED का नोटिस आएगा चैतन्य बघेल जरूर हाजिर होंगे। pic.twitter.com/LT2N73xLVs
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2025
क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई 10 मार्च 2025 को सुबह हुई, जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 14 स्थानों पर तलाशी ली गई। ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई थी। इस घोटाले में लगभग 2161 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है।

33 लाख रुपये नकद जब्त
ईडी के अनुसार, चैतन्य बघेल उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें इस अवैध धन का लाभ मिला है। छापेमारी के दौरान, ईडी अधिकारियों ने चैतन्य बघेल के आवास से लगभग 33 लाख रुपये नकद जब्त किए। इसके अलावा, छह मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए। ईडी अब इन उपकरणों की जांच कर रही है ताकि मामले से जुड़े और सबूत मिल सकें।
कार्रवाई को भूपेश बघेल ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र
मुझे बरी नहीं किया है, आरोपों से डिस्चार्ज किया है, इन दोनों में बहुत अंतर है।
बरी तब किया जाता है जब न्यायालय सारे सबूतों को देख ले और आरोप मुक्त करे जबकि मेरे प्रकरण में न्यायालय को आरोप ही ट्रायल के योग्य नहीं लगा। pic.twitter.com/QeiOQRt1R9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2025
इस कार्रवाई के बाद, भूपेश बघेल ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि जब सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को अदालत ने बर्खास्त कर दिया, तो अब ईडी ने उनके निवास पर छापा मारा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
यह भी पढ़ें: CG में 48 घंटे की ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मियों की होली: SSP और कलेक्टर ने किया डांस, DJ की धुन पर जमकर झूमे
यह भी पढ़ें: Raipur: मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए… गाने पर रायपुर कलेक्टर और SSP ने लगाए होली के ठुमके