रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक आज होगी। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट की बैठक सुबह 11 सीएम हाउस में शुरु होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। संविदा कर्मी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं।
कैबिनेट में अनुपूरक बजट होगा पास
सीएम बघेल की होने वाली कैबिनेट बैठक में आज अनुपूरक बजट को मंजूरी मिल सकती है। बजट चुनावी साल को देखकर तैयार किया गया है। इसमें हर वर्ग को साधने के लिए अतिरिक्त प्रावधान भी किए जा सकते हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर रणनीति की होगी चर्चा
18 जुलाई से शुरु हो रहे मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। इसका सामना बघेल सरकार कैसे करेगी इसको लेकर भी आज कैबिनेट बैठक में रणनीति पर चर्चा होगी।
मानसून और खेती-किसानी को लेकर भी चर्चा संभव
कैबिनेट बैठक में सीएम आज प्रदेश के आगामी मानसून की स्थिति निपटने के लिए बैठक में कैबिनेट सदस्यों के साथ विचार-विर्मश करेंगे। साथ ही इस बार प्रदेश के किसानों के लिए अनुपूरक बजट में क्या प्रावधान शामिल होंगे उनके संबंध में बैठक में चर्चा होगी।
घोषणा पत्र के बचे हुए वादों पर लग सकती है मुहर
2018 के कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में विभिन्न चुनावी वादे किए गए थे। इसमें से अभी भी कुछ वादे पूरे नहीं हुए हैं। माना जा रहा कि अब बचे हुए वादों पर कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। क्योंकि साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है।
ये भी पढ़ें:
6 July Ka Panchang: क्या आज कर पाएंगे ये काम? आज का पंचांग में जानें राहुकाल और शुभ मुहूर्त
Healthy Skin Tips: चेहरे से दाग हटाना है तो, अपनाएं ये देसी नुस्खे
Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत